इस पोस्ट में हमलोग BSEB (Bihar Board) कक्षा 8 हिंदी ( किसलय ) Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 1 Notes के सभी पाठों का व्याख्या प्रत्येक अध्याय के समाधान सहित जानेंगे। उनमें से ज्यादातर प्रश्न बोर्ड परीक्षा में पूछे जा चुके हैं। (class 10th Non-Hindi solutions)
हमारे विशेषज्ञों ने Bihar Board Class 10th Non Hindi Solutions Notes के समाधान तैयार किया है। यह बहुत सरल समाधान है. निम्नलिखितसमाधान को पढ़ने के बाद, आप अपने परीक्षा में बेहतर कर सकते हैं। विज्ञान में आपको बेहतरीन अंक मिल सकते हैं। विज्ञान में उच्च अंक प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से इस ब्लॉग को पढ़े। – non hindi class 10th bseb
Bihar Board Class 10th Non Hindi Solutions Chapter 1 तू जिन्दा है तो
यह कविता गहरे जीवन राग और उत्साह को प्रकट करती है तथा अतीत के दु:खद पलों को भूलाकर आशा और जीत की नई दुनियाँ को स्वागत करने के लिए प्रेरणा दिया गया है।
तू जिन्दा है तो जिन्दगी को ………………….. उतार ला जमीन पर ।
अर्थ हे मनुष्य ! यदि तू जिन्दा है तो जिन्दगी में जीत होगी, यह विश्वास रखो । यदि कहीं स्वर्ग है तो तुम अपने कर्म से उसे जमीन पर उतार ले।
ये गम के और चार ………………. तू जिन्दा है तो …………….
अर्थ-गम और अत्याचार के कुछ दिन बीत गये। आज के दिन भी यदि तुम दुःख में है तो वे भी गुजर जाएँगे क्योंकि दु:ख के हजारों दिन बीत चुके हैं। इस जिन्दगी में कभी-न-कभी तो बहार आएँगी ही। तुम अपने सुकर्म से स्वर्ग को पृथ्वी पर ला सकते हैं। यदि त जिन्दा है तो जिन्दगी के जीत पर विश्वास रखो।
सुबह और शाम के ……………. तू जिन्दा है तो ………………..।
अर्थ-सुबह और शाम लाल रंग से रंगे गगन को चुमकर जमीन झूम-झूमकर गाती है। अर्थात् सुख-दुख दोनों में एक समान रहने वाले आकाश को देखकर पृथ्वी आनन्दित हो जाती है। उसी प्रकार, हे मानव ! तभी मुझे आनन्दित कर दे। अगर कहीं स्वर्ग है तो उसे उतारकर जमीन पर ला दे। यदि तू जिन्दा है जिन्दगी की सफलता पर विश्वास करो।
हजार भेष घर के आई मौत ………… तू जिन्दा है तो ……………।
अर्थ-दु:ख हजारों रूप धारण कर तेरे द्वार पर आये लेकिन सभी हारकर चले गये । नई सुबह प्रतिदिन आकर तूझे नई उमर प्रदान करती आ रही है। वस्तुत: यदि स्वर्ग कहीं है तो उसे उतारकर तू जमीन पर ला दो । तू जिन्दा है तो जिन्दगी में सफलताएँ अवश्य मिलेंगी, ऐसा विश्वास करो।
हमारे कारवां को मंजिलों ………… तू जिन्दा है तो ……………..।
अर्थ-हमारे काफिला (मानव-समुदाय) को मंजिलों (लक्ष्य) का इंतजार है जो आँधियों और बिजलियों (दुःख ही दु:ख) के पीठ पर सवार होकर आगे बढ़ रहे हैं। तू भी बढ़ो और कदम-से-कदम मिलाकर अपने मंजिलों को हम-सब एक साथ प्राप्त करेंगे। अगर स्वर्ग कहीं है तो उसे उतारकर जमीन पर ला दो । यदि तू जिन्दा है तो जिन्दगी में सफलता अवश्य मिलेगी ऐसा विश्वास रखो।
कपट म पला अगन, …………. तू जिन्दा ह ता …………….।
अर्थ-जमीन के गर्भ में आग और भूकम्प दोनों पलते हैं लेकिन धरती माँ कभी घबराती नहीं है। उसी प्रकार भूख (बेकारी-बेरोजगारी) रूपी रोग का अपना राज्य (स्वराज) भी नहीं टिक सकेंगे । विपत्तियों के सर कुचलकर हम सब एकता के सूत्र में बँधकर सदैव एक साथ चलते रहेंगे। अगर कहीं स्वर्ग है तो उसे उतारकर जमीन पर ले आओ। त जिन्दा है तो जिन्दगी में सफलता पर विश्वास करो।
बुरी है आग पेट …………….. तू जिन्दा है तो …………………।
अर्थ—-भूख और अपराध दोनों बुरे हैं। यदि ये दोनों समाप्त नहीं हुए तो एक दिन इंकलाब (विरोध की आवाज) बनेंगे । जिससे जुल्म के महल ढह जाएँगे। नये घर बनेंगे । अर्थात् शांति का माहौल बनेगा।
अगर स्वर्ग कहीं है तो अपने परिश्रम और सत्कर्म से स्वर्ग को पृथ्वी पर ला सकते हैं। हे मानव ! तू यदि जिन्दा है तो जिन्दगी में सफलता मिलेगी। इस बात पर विश्वास रखो। – bseb class 10 non hindi solutions
Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 1 तू जिन्दा है तो Objective Questions
1. कविता में हमारे कारवां को किसका इंतजार है ?
( क ) रास्ता
( ख ) घर
( ग ) मंजिल
( घ ) महल
उत्तर– ( ग)
2. तू जिन्दा है तो…..कविता में कवि है
( क ) बिहारी
( ख ) शंकरशैलेन्द्र
( ग ) कबीरदास
( घ ) मो. इकबाल
उत्तर– ( ख)
3. तू ज़िन्दा है तो…….. शीर्षक पाठ गद्य की कौन – सी विधा है ?
( क ) कविता
( ख ) कहानी
( ग ) रखाचित्र
( घ ) डायरी
उत्तर– ( क)
4 .तू ज़िन्दा है तो ….. कविता में जीवन का कौन – सा दृश्य प्रस्तुत है ?
( क ) गहरे जीवनरागका
( ख ) उत्साह का
( ग ) गहरे जीवनरागएवंउत्साहका
( घ ) इन मेंसेकोईनहीं
उत्तर– ( ग)
5. तू जिन्दा है तो…….कविता में जीवन के किस पक्ष का वर्णन है ?
( क ) निराशावादी
( ख ) आशावादी
( ग ) प्रेरणावादी
( घ ) साम्यवादी।
उत्तर– ( ख)
6. कवि मनुष्य को कैसा जीवन जीने की प्रेरणा देता है ?
( क ) हौसलेऔरउत्साहपूर्ण
( ख ) अतीतकोयादकर
( ग ) मौतसेडर– डरकर
( घ ) समयकासदुपयोग कर
उत्तर– ( क)
7. कैसा व्यक्ति जिन्दा माना जाता है ?
( क ) निराशारहित
( ख ) घमंडी
( ग ) स्वाभिमानी
( घ ) आलसीऔरअर्कमण्य
उत्तर– ( ग)
8. कवि शैलेन्द्र ‘ तू जिन्दा है तो ‘……… कविता में देशवासियों को क्यों संगठित होने की बात करते हैं ?
( क ) आजादीप्राप्ति केलिए
( ख ) जूलूसनिकालने केलिए
( ग ) धरतीकोस्वर्गजैसासुंदरबनानेकेलिए
( घ ) इनमेंसेकोईनहीं।
उत्तर– ( क)
9. विनाश के बाद क्या होता है ?
( क ) नवनिर्माण होताहै
( ख ) विध्वंस होताहै
( ग ) केवलअवशेषबचतेहैं
( घ ) सभीसुखीहोजातेहैं
उत्तर– ( क)
10. स्वराज्य का अर्थ है
( क ) राज्यपरतत्रहैं
( ख ) आजादी
( ग ) परतंत्र
( घ ) अपनाराज्य
उत्तर– ( घ)
11. कमल की कोमल डंठल को कहते हैं
( क ) मृणाल
( ख ) मराल
( ग ) तमाल
( घ )फूंगी।
उत्तर– ( क)
Bihar Board Class 10th Non Hindi Solutions PDF Download
प्रत्येक पाठ को सरल तरीके से समझाया गया है जिससे कमजोर छात्र भी समझ सकें। यह नोट्स NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित है। इस पोस्ट में Class 10th Non Hindi Book Solutions Notes के प्रत्येक पाठ की प्रत्येक पंक्ति का हिंदी में व्याख्या किया गया है। इस पोस्ट को पढ़कर आप अहिंदी परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक पाठ बिहार बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए है। प्रत्येक प्रश्न और पाठ को आसानी से समझाया गया है।