इस पोस्ट में हमलोग BSEB (Bihar Board) कक्षा 10वीं अहिन्दी – दीदी की डायरी – Bihar Board Class 10th non Hindi Chapter 13 Didi Ki Dayari Notes के सभी पाठों का व्याख्या प्रत्येक अध्याय के समाधान सहित जानेंगे। उनमें से ज्यादातर प्रश्न बोर्ड परीक्षा में पूछे जा चुके हैं। (class 10th Non-Hindi solutions)
हमारे विशेषज्ञों ने Bihar Board Class 10th Non Hindi Solutions Notes के समाधान तैयार किया है। यह बहुत सरल समाधान है. निम्नलिखितसमाधान को पढ़ने के बाद, आप अपने परीक्षा में बेहतर कर सकते हैं। विज्ञान में आपको बेहतरीन अंक मिल सकते हैं। विज्ञान में उच्च अंक प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से इस ब्लॉग को पढ़े। – non hindi class 10th bseb
Bihar Board Class 10th non Hindi Chapter 13 Didi Ki Dayari
प्रश्न-अभ्यास पाठ से
प्रश्न 1. संजु कैसी लड़की थी ? उसे किस चीज का शौक था?
उत्तर: संजु छोटी लेकिन बड़ी सयानी लड़की थी । हँसमुख स्वभाव वाली वह चुटकुले सुनकर जोर-जोर से ठहाके मार-मार हँसती थी। उसे किताब पढ़ने का बड़ा शौक था।
प्रश्न 2. संजु को डायरी लिखने की प्रेरणा किससे मिली?
उत्तर: संजु को डायरी लिखने की प्रेरणा गाँधीजी की डायरी पढ़ने से मिली।
प्रश्न 3. “सत्य के प्रयोग” पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
उत्तर: “सत्य के प्रयोग” नामक पुस्तक के रचयिता महात्मा गाँधीजी
पाठ से आगे – Bihar Board Class 10th non Hindi Chapter 13
प्रश्न 1. “व्यक्ति को प्रत्येक दिन डायरी लिखनी चाहिए।” इस कथन से आप सहमत हैं या असहमत हैं । तर्क दीजिए।
उत्तर: “व्यक्ति को प्रत्येक दिन डायरी लिखनी चाहिए।” इस कथन से हम पूर्णत: सहमत है। क्योंकि डायरी लिखने से सारी बातें या घटना-दुर्घटना को बार-बार पढ़ लेते हैं। डायरी लिखने से कुछ भी भूलाया नहीं जा सकता
प्रश्न 2. आज आपके विद्यालय में सांस्कृतिक समारोह आयोजित होने वाला
है। आपको इस समारोह में भाग लेना है। घर से आप जैसे ही विद्यालय के लिए निकले, वैसे ही बिल्ली ने रास्ता काट दिया। अब आप क्या करेंगे और क्यों ?
उत्तर: ऐसी अवस्था में हम विद्यालय अवश्य जाएँगे। क्योंकि यदि हम विद्यालय नहीं जाते हैं तो हमारा अभिनय छुट जायेगा । कोई भी किसी भी पात्र का अभिनय कार्यक्रम का अंग होता है । अत: कार्यक्रम में त्रुटि रह जायगी।
प्रश्न 3. आप एक सप्ताह की डायरी लिखिए । डायरी लिखने में आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं-किनसे मिले, वे कैसे थे, किन-किन बातों पर चर्चा हुई, घटना या दुर्घटना, अपना अनुभव आदि।
उत्तर: छात्र स्वयं करें।
प्रश्न 4. डायरी को रोजनामचा भी कहते हैं । रोजनामचा का तात्पर्य है रोज किये जाने वाले क्रिया-कलाप । आप अपने दो दिनों की डायरी (रोजनामचा) लिखिए।
उत्तर: छात्र स्वयं करें।
व्याकरण – Bihar Board Class 10th non Hindi Chapter 13
सजाना क्रिया है। सजाना से सजावट (भाववाचक संज्ञा) बनाने के लिए हम सजाना शब्द से ना हटाते हैं और आवट जोड़ते हैं। यानी सजा + आवट = सजावट । इसी तरह पढ़ना से पढ़ाई (भाववाचक संज्ञा) बनाने के लिए हम पढ़ना शब्द से ना हटाते हैं और आई जोड़ते हैं। यानी पढ़ + आई = पढ़ाई ।
प्रश्न 1. आप भी नीचे दिए गए क्रिया शब्दों से भाववाचक संज्ञा बनाइए (लिखना मिलाना बनाना चढ़ना पसीना )
प्रश्नोत्तर:
- लिखना = लिखावट
- मिलाना = मिलावट
- बनाना = बनावट
- चढ़ना = चढ़ाई
- पीसना = पिसाई।
गतिविधि – Bihar Board Class 10th non Hindi Chapter 13
प्रश्न 1. मजेदार चुटकुलों का संग्रहकर कक्षा में सुनाइए।
उत्तर: छात्र स्वयं करें।
दीदी की डायरी Summary in Hindi
सारांश– संजु वर्ग आठ में पढ़ने वाली छोटी-सी लड़की है । लेकिन बड़ी सयानी है । हँसमुख स्वभाव, चुटकुले सुन कर तो खूब हँसती है। उसे किताब पढ़ने का बड़ा शौक हैं इसलिए उसे जन्मदिन पर या वर्ग में अच्छे नम्बर पाने पर उपहार में उसे पुस्तक ही मिलते हैं।
एक दिन संजु गाँधी साहित्य “सत्य के प्रयोग” पढ़ी जो गाँधीजी की डायरी में लिखा था। संजु ने सोचा वह भी डायरी लिखेगी। संजु के माता-पिता ने भी हौसला बढ़ाया । एक डायरी लाकर संजु को दिया गया ।
अब संजु डायरी लेखन कैसे आरम्भ करे फिर याद आया डायरी तो दीदी भी लिखती है। संजु ने डायरी लिखने की बात दीदी से बताई । दीदी ने भी हौसला बढ़ाते हुए कहा – डायरी लिखना कोई बड़ी बात नहीं । रात में बैठकर दिनभर की घटना को वैसी की वैसी लिख दो । बस प्रतिदिन लिखते रहना। संजु ने दीदी से अपनी डायरी पढ़ने के लिए माँगती है।
संजु ने दीदी के डायरी का जो भी पृष्ठ पढ़ी वह तिथि के अनुकूल सिलसिलेवार से अंकित था। यथा-4 जनवरी, 1997 तक।।
दीदी की डायरी Didi Ki Dayari Objective Questions
1. ‘ दीदी की डायरी ‘ शीर्षक पाठ में किस पर करारा प्रहार किया गया
( क ) सामाजिक परंपरा पर
( ख ) आडंबर पर
( ग ) जादू – मंत्र पर
( घ ) मंदिर – मस्जिदों पर।
उत्तर- ( क )
2. ‘ दीदी की डायरी ‘ साहित्य की कौन – सी विधा है ?
( क ) कविता
( ख ) कहानी
( ग ) रेखाचित्र
( घ ) डायरी।
उत्तर- ( घ )
3. डायरी में किन घटनाओं को लिखा जाता है ?
( क ) दिनभर की घटनाओं को
( ख ) किसी के साथ हुए वार्तालाप को
( ग ) रोज की दिनचर्या को
( घ ) इनमें सभी।
उत्तर- ( घ )
4. ‘ संजू की किस सहेली की शादी बचपन में ही कर दी गयी ?
( क ) दीपा की
( ख ) शिखा की
( ग ) अंकिता की
( घ )नीलू की
उत्तर- ( घ )
5. संजू को डायरी लिखने की प्रेरणा कैसे मिली ?
( क ) गाँधी साहित्य से
( ख ) विद्यालय से
( ग ) पिता से
( घ ) माताजी से।
उत्तर- ( क )
6. संजू पिकनिक मनाने गयी
( क ) 4 जनवरी 97
( ख ) 3 जनवरी 97
( ग ) 5 जनवरी 97
( घ ) 8 जनवरी 97
उत्तर- ( ख )
7. संजू किस कक्षा में पढ़ती है ?
( क ) पाँचवीं
( ख ) तीसरी
( ग ) आठवीं
( घ ) दसवीं
उत्तर- ( ग )
8. संजू ने जिस गाँधी साहित्य को पढ़ा उसका नाम क्या था ?
( क ) गाँधी दर्शन
( ख ) सत्य के प्रयोग
( ग ) गाँधी वचनामृत
( घ ) सभी सही हैं
उत्तर -( ख )
9. संजू की दीदी ने एक जापानी लड़की की कहानी पढ़ी थी । उस कहानी का नाम क्या है ?
( क ) मोतो चान
( ख ) तोतो चान
( ग ) मोतो जान
( घ ) तोतो जान।
उत्तर- ( घ )
10. 2 जनवरी 1997 को दीदी किसके घर गई थी ?
( क ) शीला
( ख ) सीमा
( ग ) आरती
( घ ) शेफाली।
उत्तर -( ग )
11. 4 जनवरी 1997 को संजू ने डायरी में किसके बारे में बताया ?
( क ) जापानी लड़की तोतो जान
( ख ) पठानी लड़की के बारे में
( ग ) दोनो
( घ ) सभी गलत हैं।
उत्तर- ( क )
12. किसे किताबें पढ़ने का शौक है
( क ) बालगोबिन भगत को
( ख ) हामिद को
( ग ) कसारा को
( घ ) संजू को।
उत्तर- ( घ )
13. ‘ साध्य की महत्ता तभी है , जब उसका साधन भी महान हो ‘ उक्ति है
( क ) विवेकानंद की
( ख ) महात्मा गाँधी की
( ग ) दयानंद सरस्वती की
( घ ) रवीन्द्रनाथ टैगोर की।
उत्तर- ( ख )
14. ‘ रोजनामचा ‘ का क्या अर्थ है ?
( क ) डायरी
( ख ) दैनिक कार्यक्रम
( ग ) रोज किए जाने वाले क्रियाकलाप
( घ ) सभी गलत हैं
उत्तर -( ग )
15. ‘ सत्य के प्रयोग ‘ पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
( क ) गाँधी जी
( ख ) विनोबा भावे
( ग ) महावीर प्रसाद द्विवेदी
( घ ) आचार्य शिवपूजन सहाय।
उत्तर- ( क )
16. व्यक्ति को प्रत्येक दिन क्या लिखना चाहिए ?
( क ) भजन
( ख ) डायरी
( ग ) कहानी
( घ ) गीत
उत्तर- ( ख )
17. ” भैंस से दूध लेना है या कशीदाकारी करवानी है । ” किसने कहा ?
( क ) खरीददार ने
( ख ) मालिक ने
( ग ) नौकर ने
( घ ) दही वाली ने
उत्तर – ( ख )
18. आठवीं कक्षा में पढ़ती है—
( क ) अंजू
( ख ) मंजू.
( ग ) संजू
( घ ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -( ग )
19. संजू ने दीदी की डायरी के जो पृष्ठ पढ़े वे किस महीने के थे ?
( क ) मार्च .
( ख ) अप्रैल
( ग ) जनवरी
( घ ) फरवरी
उत्तर – ( ग )
20. संजू को क्या पढ़ने का शौक है ?
( क ) कहानी
( ख ) कविता
( ग ) कॉमिक्स
( घ ) सभी
उत्तर- ( घ )
20. संजू को उपहार में क्या मिलता है ?
( क ) खिलौना
( ख ) किताब
( ग ) कलम
( घ ) डायरी
उत्तर- ( ख )
21. तोतो – चान किसकी कहानी है ?
( क ) भारतीय लड़की
( ख ) जापानी लड़की
( ग ) नेपाली लड़की
( घ ) ब्रिटिश लड़की
उत्तर- ( ख )
22. स्कूल में संजू किस चीज की तलाश में रहती है ?
( क ) चटपटी पुस्तक
( ख ) कहानी की पुस्तक
( ग ) कॉमिक्स
( घ ) कविता की पुस्तक
उत्तर- ( घ )
23. ‘ दीदी की डायरी ‘ किसके द्वारा लिखी गयी है ?
( क ) वंशीधर श्रीवास्तव
( ख ) रामवृक्ष बेनीपुरी
( ग ) संकलित
( घ ) कामता प्रसाद सिंह ‘ काम ‘
उत्तर -( ग )
24. ‘ स्कूल जाने के लिए घर से निकली ‘ तब कौन छींका ?
( क ) दीदी
( ख ) रिक्शावाला
( ग ) दादी
(घ ) नीलू
उत्तर- ( ख )
Bihar Board Class 10th Non Hindi Solutions PDF Download
प्रत्येक पाठ को सरल तरीके से समझाया गया है जिससे कमजोर छात्र भी समझ सकें। यह नोट्स NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित है। इस पोस्ट में Class 10th Non Hindi Book Solutions Notes के प्रत्येक पाठ की प्रत्येक पंक्ति का हिंदी में व्याख्या किया गया है। इस पोस्ट को पढ़कर आप अहिंदी परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक पाठ बिहार बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए है। प्रत्येक प्रश्न और पाठ को आसानी से समझाया गया है।