इस पोस्ट में हमलोग BSEB (Bihar Board) कक्षा 10वीं अहिन्दी – दीनबंधु निराला – Bihar Board Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ – 14 पीपल Notes के सभी पाठों का व्याख्या प्रत्येक अध्याय के समाधान सहित जानेंगे। उनमें से ज्यादातर प्रश्न बोर्ड परीक्षा में पूछे जा चुके हैं। (class 10th Non-Hindi solutions)
हमारे विशेषज्ञों ने Bihar Board Class 10th Non Hindi Solutions Notes के समाधान तैयार किया है। यह बहुत सरल समाधान है. निम्नलिखितसमाधान को पढ़ने के बाद, आप अपने परीक्षा में बेहतर कर सकते हैं। विज्ञान में आपको बेहतरीन अंक मिल सकते हैं। विज्ञान में उच्च अंक प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से इस ब्लॉग को पढ़े। – non hindi class 10th bseb
Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ – 14 पीपल
प्रश्न-अभ्यास पाठ से
प्रश्न 1. पीपल का पेड़ हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी है ?
उत्तर: पीपल का पेड़ हमारे लिए सदैव उपयोगी है । वह हमें शीतल छाया प्रदान करती है। पीपल का पेड़ प्राणियों के लिए प्राणवायु (ऑक्सीजन) छोड़ता है तथा हमारे द्वारा छोड़ा गया दूषित वायु को ग्रहण करता है।
प्रश्न 2. कैसा वातावरण मिलने पर बुल-बुल गाने लगती है।
उत्तर: जब वर्षा ऋतु आती है तथा शीतल हवा का झोंका पाकर पत्ते हिलने लगते हैं तो बुलबुल का गाना भी सुनाई पड़ने लगता है।
प्रश्न 3. वन्य प्रान्त के सौंदर्य का वर्णन कीजिए।
उत्तर: वन्य प्रांत का सौंदर्य दर्शनीय होता है। विविध प्रकार के पेड़, लताएँ, झरना, झील और नदियों से बना प्रांत की शोभा मारम होती है। चिड़ियों का कलरव, मोर का नाचना, हंस की क्रीड़ा ये सभी जंगल की शोभा की बढ़ाते रहते हैं।
पाठ से आगे
प्रश्न 1. निम्नलिखित पंक्तियों का भावार्थ लिखिए।
(क) ऊपर विस्तृत नभ नील-नील
नीचे वसुधा में नदी झील
जामुन, तमाल, इमली, करील
जल से ऊपर उठता मृणाल
फनगी पर खिलता कमल लाल
भावार्थ – वन प्रदेश में ऊपर नीले-नीले आकाश के नीचे धरती पर कहीं नदी तो कहीं झील हैं। जामुन आदि विविध प्रकार के पेड़ हैं। झील में लाल-लाल कमल खिले हैं जिससे वन प्रदेश की शोभा मनोरम हो रही है।
(ख) हैं खड़े जहाँ पर शाल, बांस
चौपाये चरते नरम घास
निर्झर, सरिता के आस-पास
रजनी भर रो-रोकर चकोर कर देता है रे रोज भोर
नाचा करते हैं जहाँ मोर।
भावार्थ – वन प्रदेश में जहाँ ऊँचे-ऊँचे शाल और बाँस के पेड़ हैं। वहाँ-वहाँ चौपाया जानवर चरते दिखते हैं । वन प्रदेश में नदी और झरने भी हैं। रात में चकोर की आवाज और दिन में मोर का नाच होते रहता है।
व्याकरण
प्रश्न 1. पाठ में आए योजक चिह्न वाले शब्दों को लिखिए।
उत्तर:
- युग- युग ।
- नील- नील ।
- बूंद- बूँद ।
- कलकल- छलछल ।
- ढल ढल -ढल-ढल ।
- गोल -गोल ।
- डोल- डोल ।
- जब- जब ।
- चुन- चुनकर ।
- हिल- डुल ।
- लख- लख ।
- सुन- सुन ।
- चह- चह ।
- बह- बह ।
- रह- रह ।
- कोटर- कोटर ।
- आस- पास ।
- चिर- आलिंगन।
प्रश्न 2. पर्यायवाची शब्द लिखिए
उत्तर:
- तरु-पेड़ ।
- कानन–जंगल ।
- सरिता-नदी ।
- वसुधा-धरती ।
- वयारहवा।
गतिविधि
प्रश्न 1. पीपल के वृक्ष का एक चित्र बनाइए, जिस पर विभिन्न प्रकार के पक्षी बैठे हों तथा पूरब दिशा में सूरज निकल रहा हो।
उत्तर: छात्र स्वयं करें।
प्रश्न 2. ‘पेड़ों का महत्त्व’-इस विषय पर कक्षा में गोष्ठी का आयोजन कीजिए।
उत्तर: छात्र स्वयं करें।
प्रश्न 3. वनस्पतियों का प्रयोग विभिन्न रोगों के इलाज हेतु औषधि के रूप में किया जाता है। उन वनस्पतियों की सूची इलाज की जानेवाली बीमारियों के साथ बनाइए, जैसेतुलसी का पत्ता-खाँसी
उत्तर: छात्र स्वयं करें।
पीपल Summary in Hindi
कविता का सारांश-जंगल का श्रेष्ठ पेड़ पीपल युगों से अचल-अटल होकर स्थित है। उसके ऊपर नीले आकाश और नीचे धरती पर नदी-झील हैं। पीपल के चारों ओर जामुन, तमाल, इमली आदि के पेड़ हैं। पानी से निकला हुआ कमल के डंठल पर लाल-लाल, कमल खिले हैं। तालाब में तिर-तिर की आवाज करते हुए हंस क्रीड़ा कर रहे हैं।
ऊँचे पहाड़ के टीले से धरती पर झरना झर-झर की आवाज कर गिर रही है। वही झरना झरकर पानी का रूप ले लेता है। झरना के पास खड़ा पीपल झरना का कल-कल छल-छल की आवाज सुनते रहता है। पीपल के पत्ते ढल-ढल की आवाज करते. गिर रहे हैं। गोल-गोल पीपल का पत्ता डोल-डोलकर मानों कुछ कह रहा हो । पक्षियाँ पेड़ पर आते हैं और फल चुन-चुन कर खाते हैं।
‘जब वर्षा ऋतु की फुहार बरसने लगते हैं तो पंक्षियों का गायन आरम्भ हो जाता है। जब-जब शीतल हवा बहती है तब-तब कोमल पल्लव हिल इलकर सर्सर, मर्मर की मीठी आवाज करने लगते हैं। बल-बल भी पल्लव को गातें देख चह-चहाने लगते हैं। नदियाँ बहकर गाती रहती हैं। पीपल के पत्ते रह-रहकर हिलते रहते हैं। पेड़ में जितने ही खोखल हैं सब में पक्षी और गिलहरियों के घर हैं।
जब शाम होती है । सूरज अस्ताचल की ओर किरणें समेटकर चली जाती हैं सारा संसार सुना दिखाई पड़ने लगती है। अँधियाली संध्या को देख पक्षियाँ अपने-अपने घोंसलें में आती हैं। लोग सोने लगते हैं । नींद में लोग रात बिता देते हैं। फिर प्रभात होती है। पूर्व दिन की भाँति फिर सभी पेड़-पौधे दिखाई पड़ने लगते हैं।
चकोर जहाँ रात रो-रोकर बिताती है वही दिन में मयूर नाचते दिखते हैं । लताएँ एक-दूसरे से आलिंगन कर रही हैं। उनका यह आलिंगन चिर-आलिंगन है। पीपल के पेड़ के नीचे जब पथिक आते हैं तो अनायास उन्हें नींद आने लगती है।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न – (अहिन्दी ) पाठ – 14 पीपल
1. कवि के अनुसार पीपल के पत्ते हिलते रहते है
(a) चह-चह
(b) बह-बह
(c) रह-रह
(d) कह-कह
2. गोपाल सिंह नेपाली की रचना है
(a) तू जिन्दा है तो …
(b) पीपल
(c) कर्मवीर
(d) सुदामा चरित
3. प्रकृति चित्रण ….. कविता की उल्लेखनीय विशेषता है
(a) प्रगतिवादी
(b) प्रयोगवादी
(c) छायावादी
(d) रीतिकालीन
4. पीपल कविता के रचयिता कौन है ?
(a) मो० इकबाल
(b) दिनकर
(c) गोपाल सिंह नेपाली
(d) अरुण कमल
5. पीपल कैसी कविता है ?
(a) छायावादी
(b) प्रगतिवादी
(c) प्रयोगवादी
(d) कोई नहीं
6. गोपाल सिंह नेपाली कवी है ?
(a) छायावादी
(b) भक्तिकालीन
(c) प्रगतिवादी
(d) प्रयोगवादी
7. पीपल पाठ की साहित्यक विधा है
(a) कहानी
(b) कविता
(c) निबंध
(d) डायरी
8. ऊपर विस्तृत नभ नील-नील नीचे वसुधा में नदी, झील, जामुन, तमाल, इमली, करील प्रस्तुत पंक्तियाँ किस कविता की है ?
(a) कर्मवीर
(b) बच्चे की दुआ
(c) पीपल
(d) खुशबू रचते है हाथ
9. कवि के अनुसार बुलबुल गति रहती है
(a) चह-चह
(b) बह-बह
(c) रह-रह
(d) कह-कह
10. पीपल के आस-पास कौन-कौन पेड़ है ?
(a) जामुन
(b) इमली
(c) करील
(d) सभी
11. कौन-सी कविता प्रकृति के विविध रूपों से हमारा आत्मीय परिचय कराती है ?
(a) पीपल
(b) राह भटके हिरन के बच्चे
(c) खुशबु रचते हाथ
(d) बच्चे की दुआ
12. छायावादी कविता की उल्लेखनीय विशेषता क्या है ?
(a) प्रकृति चित्रण
(b) मानव चित्रण
(c) देव समर्पण
(d) सभी गलत है
13. पीपल का पेड़ मानव सभ्यता के लिए है
(a) उपयोगी
(b) अति-उपयोगी
(c) अनुपयोगी
(d) सभी गलत है
14. विविध बदलाबों का साक्षी है
(a) पीपल
(b) शाल
(c) बांस
(d) जामुन
15. रो-रोकर रात गुजरता है
(a) मोर
(b) चकोर
(c) कौआ
(d) बुलबुल
16. प्राकृतिक सौन्दर्य देखकर गाने के लिए विह्वल होता है
(a) हंस
(b) मोर
(c) बुलबुल
(d) कोई नहीं
17. मराल शब्द का अर्थ है
(a) मोर
(b) बगुला
(c) झरना
(d) चकोर
18. कविता के केंद्र में क्या है ?
(a) पीपल
(b) नदी
(c) झरना
(d) पक्षी
19. छायावादी कविता की उल्लेखनीय विशेषता है
(a) प्रकृति चित्रण
(b) यथार्थ चित्रण
(c) श्रमिक वर्ग की वकालत
(d) वसंत ऋतू की विशेषता
20. कवि के अनुसार पीपल के पत्ते का आकार है
(a) गोल
(b) लंबा
(c) त्रिकोण
(d) पतला
21. पीपल का वृक्ष किस गैस को उत्सर्जित करता है ?
(a) नाइट्रोजन
(b) आक्सीजन
(c) कार्बन-डाईआक्साइड
(d) हाइड्रोजन
22. पीपल कविता में किस भाव की व्यंजना हुई है ?
(a) जंगल के प्राकृतिक सौन्दर्य की
(b) घने जंगल का
(c) पशु-पक्षियों
(d) सूर्योदय का
23. कैसा वातावरण मिलने पर बुलबुल पंछी गाने लगते है ?
(a) सूर्योदय होने से पहले
(b) संध्या से पहले
(c) भरी दुपहरी में
(d) पावस की फुहार और शीतल ब्यार बहने पर
{ANSWER} Non-Hindi Objective Questions
1. (C), 2. (B), 3. (C), 4. (C), 5. (A), 6. (A), 7. (B), 8. (C), 9. (A), 10. (D), 11. (A), 12. (A), 13. (B), 14. (A), 15. (B) 16. (C), 17. (C), 18. (A), 19. (A), 20. (A), 21. (B), 22. (A), 23. (D)
Bihar Board Class 10th Non Hindi Solutions PDF Download
प्रत्येक पाठ को सरल तरीके से समझाया गया है जिससे कमजोर छात्र भी समझ सकें। यह नोट्स NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित है। इस पोस्ट में Class 10th Non Hindi Book Solutions Notes के प्रत्येक पाठ की प्रत्येक पंक्ति का हिंदी में व्याख्या किया गया है। इस पोस्ट को पढ़कर आप अहिंदी परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक पाठ बिहार बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए है। प्रत्येक प्रश्न और पाठ को आसानी से समझाया गया है।