इस पोस्ट में हमलोग BSEB (Bihar Board) कक्षा 10वीं अहिन्दी – दीनबंधु निराला – Bihar Board Class 10th Non Hindi chapter 15 Dinbandhu Nirala Notes के सभी पाठों का व्याख्या प्रत्येक अध्याय के समाधान सहित जानेंगे। उनमें से ज्यादातर प्रश्न बोर्ड परीक्षा में पूछे जा चुके हैं। (class 10th Non-Hindi solutions)
हमारे विशेषज्ञों ने Bihar Board Class 10th Non Hindi Solutions Notes के समाधान तैयार किया है। यह बहुत सरल समाधान है. निम्नलिखितसमाधान को पढ़ने के बाद, आप अपने परीक्षा में बेहतर कर सकते हैं। विज्ञान में आपको बेहतरीन अंक मिल सकते हैं। विज्ञान में उच्च अंक प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से इस ब्लॉग को पढ़े। – non hindi class 10th bseb
Bihar Board Class 10th Non Hindi chapter 15 Dinbandhu Nirala
प्रश्न – अभ्यास पाठ से
प्रश्न 1. निराला को ‘दीनबन्धु’ क्यों कहा गया है ?
उत्तर: “निराला” जी सदैव दीन-दुखियों की सेवा में तत्पर रहा करते थे। गरीबों को स्वजन की तरह स्नेहपूर्वक मदद करना उनको प्रकृति ओर से प्राप्त था। लंगड़े-लूले, अन्धे अपाहिज लोगों को अन्न-वस्त्र देकर संतुष्ट कर देना उनका स्वभाव था।
लोग उन्हें “दीनबन्धु” कहकर पुकारते थे। जो व्यक्ति दीन-दुखियों, पीड़ितों के पास जा-जाकर मदद करता हो, क्या वह मानव भगवान दीनबन्धु के समान “दीनबन्धु” कहलाते का अधिकारी नहीं। उपरोक्त अपने विशिष्ट गुणों के कारण ही उन्हें “दीनबन्धु” कहा गया है।
प्रश्न 2. निराला सम्बन्धी बातें लोगों को अतिरंजित क्यों जान पड़ती हैं ?
उत्तर: याचकों के लिए कल्पतरू होना, मित्रों के लिए मुक्त हस्त दोस्त-परस्त होना, मित्रों और अतिथियों के स्वागत सत्कार में अद्वितीय हौसला दिखाने वाले, लंगड़े-लूले, अन्धे, दीन जनों को खोज खोजकर मदद देने वाले निराला सम्बन्धित बातें लोगों को अतिरंजित जान पड़ती है।
क्योंकि उपरोक्त गुणों का होना आसान नहीं । धनी लोग तो बहुत होते हैं लेकिन निराला जिस भाव से मदद दीनों को करते थे वह आम लोगों को अतिरंजित करने वाला ही है।
प्रश्न 3. निम्न पंक्तियों का भाव स्पष्ट कीजिए
(क) “जो रहीम दीनहिं लखै, दीनबन्धु सम होय ।
उत्तर: जो व्यक्ति गरीबों को देखता है, उसको मदद देता है वह व्यक्ति दीनबन्धु भगवान की तरह हो जाता है।
(ख) “पुण्यशील के पास सब विभूतियाँ आप ही आप आती हैं।”
उत्तर: जो व्यक्ति पुण्यशील होते हैं। जो उदार प्रवृत्ति के लोग होते हैं। उनके पास सब प्रकार की विभूतियाँ (सुख-सम्पदा) स्वयं पहुँच जाती हैं। अर्थात् पुण्यात्मा को भगवान पुण्य करने के लिए सब कुछ दे देते हैं।
(ग) “धन उनके पास अतिथि के समान अल्पावधि तक ही टिकने आता था।”
उत्तर: “निराला” जी इतने उदार प्रवृत्ति के थे कि-जब-जब धन का आय हुआ तब-तब दौड़-दौड़कर, खोज-खोजकर दीनों की मदद में वे खर्च कर देते थे। इसलिए आज का आया पैसा आज ही खत्म कर देना
व्याकरण
श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द : उच्चारण, मात्र या वर्ण के साधारण बदलाव के बावजूद सुनने में समान परन्तु भिन्न अर्थ देनेवाले शब्द को श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द कहते हैं।
जैसे – दिन-दिन । दीन = गरीब ।
निम्नलिखित श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द युग्मों का अर्थ लिखिए
- समान = बराबर । सम्मान = प्रतिष्ठा ।
- केवल = एक ही। कैवल्य = एकता का भाव।
- बन = बनना । वन = जंगल ।
- भगवान = ईश्वर । भाग्यवान = भाग्यशाली।
- छात्र = विद्यार्थी । छत्र = छाता।
- अन्य = दूसरा । अन्न = भोजन का अन्न ।
- द्रव्य = धन-पैसा । द्रव = तरल पदार्थ ।
- जगत् = संसार । जगत = कुएँ के चारो ओर बना चबूतरा ।
- अवधी = भाषा । अवधि = समय ।
- क्रम = एक के बाद एक। कर्म = कार्य ।
- आदि = इत्यादि । आदी = खाने की एक वस्तु ।
- चिंता = सोचना । चिता = मृतक को जलाने के लिए श्मशान में रखे गये लकड़ी के ढेर जिस पर मृतक को जलाया जाता है।
अनेकार्थक शब्द- कुछ ऐसे शब्द प्रयोग में आते हैं, जिनके अनेक अर्थ होते हैं । प्रसंगानुसार इनके अर्थ भिन्न-भिन्न होते हैं।
उत्तर:
- मन – मेरा मन करता है कि मनभर चावल खरीद लूँ ।
- हर – हर व्यक्ति को कोई हर नहीं सकता है।
- कर – वह अपने कर से पुस्तक वितरक कर दिया।
- अर्थ – आज के अर्थ युग में थोड़ा धन कोई अर्थ नहीं रखता।
- मंगल – मंगल दिन भी मेरा मंगल ही रहेगा।
- पास – तुम्हारे पास वाली लड़की क्या परीक्षा में पास कर गई।
- काल – वह अल्पकाल में ही काल के गाल में चला गया ।
- पर – चिड़िया के पर कट गये, पर वह जीवित था।
इन्हें जाप्रस्तुत पाठ में लेखक ने निराला के लिए ‘दीनबंधु’ विशेषण का प्रयोग किया है। कुछ अन्य प्रतिष्ठित विभूतियों से संबंधित विशेषण इस प्रकार हैं
विशेषण – प्रतिष्ठि विभूतियाँ
- कथा-सम्राट – मुंशी प्रेमचन्द
- मैथिल कोकिल – विद्यापति
- भारत कोकिला – सरोजनी नायडू
- देशरत्न – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
- लोकनायक – जयप्रकाश नारायण
दीनबन्धु ‘निराला’ Summary in Hindi
संक्षेप-आधुनिक हिन्दी साहित्य के प्रतिष्ठित कवि श्री सूर्यकान्त त्रिपाठी “निराला” जी को दीनबन्धु “निराला” कहा जाता है। सचमुच में दीनबन्धु थे। दीन-दुखियों पीड़ित के साथ बन्धुत्व की भावना रखने वाला उसका – यथोचित सेवा, सहायता करने वाला ही दीनबन्धु कहला सकता है।
महाकवि रहीम ने तो दीनबन्धु को दीनबन्धु भगवान कहा है-जो रहीम दीनहिं लखै, दीनबन्धु सम होय । जो निराला जी पर अक्षरश: सही बैठता है। वे दीनों पीड़ितों को खोज-खोजकर सेवा सहायता किया करते थे। भगवान ने आकर्षक व्यक्तित्व के साथ उदार मन भी “निराला” जी को प्रदान किया था। स्वयं भोजन करने वक्त भी यदि कोई याचक आ जाता तो अपना भोजन याचक को खिलाकर स्वयं तृप्त हो जाते थे । साहित्य साधना करने के कारण अर्थाभात तो सदैव रहा ही लेकिन जो कुछ भी आय होता उसे गरीबों में बाँटकर उन्हें आनन्द आता था ।
वे भले स्वयं पुराना कपड़ा पहने हों लेकिन निर्वस्त्र दीन को देख वे नया वस्त्र ही दे दिया करते थे । दीनों की सहायता के कारण ही उनके घर में गद्दा आदि आरामदायक उपस्कर नहीं खरीद पाये। . परमात्मा ने उनकी मनोवृत्ति और प्रवृत्ति समझकर ही कलकत्ता के श्री रामकृष्ण मिशन “वेलूर मठ” में सेवा के लिए नियुक्त किया था।
“निराला” जी “यथा नियुक्तऽस्मि तथा करोमिं” के कथन को पूर्णत: पालन किया करते थे। प्रतिवर्ष वेलूर मठ में परमहंस जी तथा विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर दीन बन्धुओं (दरिद्रनारायणों) के भोजन कराने वक्त पूर्णत: दीनबन्धु दिखते थे। बड़े लगन और प्रेम से दीनों को भोजन कराते देख सब लोग उन पर मुग्ध हो जोते थे। “निराला” जी की मातृभाषा हिन्दी थी लेकिन बंगाली भाषा भी मातृभाषा के समान ही बोलते थे जिसके कारण बंगाली लोग उन्हें बंगाली समाज का ही आदमी मान उनसे कवीन्द्र “रवीन्द्रनाथ” के गीत सुनकर प्रसन्न हो जाते थे।
आकर्षक रूप, लम्बे-तगड़े शरीर, सुन्दर स्वास्थ्य विलक्षण मेघाशक्ति, ‘ ‘मनोहर आवाज, दयाई स्वभाव चिन्तनशील मस्तिष्क, सुहावनी लुभावनी आँखें . सुन्दर अनार की तरह दन्तपंक्ति धुंघराले बाल छोटा मुख-विवर, पतली होठ, चौड़ी छाती इत्यादि सब प्रकार से भगवान ने उनको आकर्षक बना दिया था। लेकिन वे विषय-वासना से बिल्कुल दूर रहे। साहित्य साधना के इच्छुक नर-नारी प्राय: उनके इर्द-गिर्द रहा करते । लेकिन वे किसी को आँख उठाकर भी नहीं देखते थे।
देश की आर्थिक विषमता पर यदि वे कभी बोलते थे तो वे अत्यन्त उग्र साम्यवादी जैसा प्रतीत होते थे। जबकि उग्रता रूपी अवगण उनमें लेश मात्र भी नहीं था।
कलकत्ता जैसा शहर जहाँ धनकुवेरों (धनवानों) की कमी नहीं था लेकिन लँगड़े-लूले, अन्धी कोढ़ी और निकम्मे दीनबन्धु के प्रति ध्यान देने वाले केवल “निराला” जी थे। जबकि स्वस्थ व्यक्ति की सहायता करने को वे उन्मुख नहीं थे।
लेकिन जब कोई माँग देता जो चीज माँग देता “निराला” जी उसकी याचना पूर्ण करने की कोशिश करते थे। उपलब्ध नहीं होने पर हाथ जोड़कर ही सबको संतुष्ट कर दिया करते थे। भले उनके पास पैसों की कमी हो लेकिन दीनों के मन को आनन्दित करने में ही आनन्द प्राप्त करते थे।
कभी-कभी तो लालची आदमी भी उनके दान-शील स्वभाव से आकर्षित होकर लाभ पा लेता था लेकिन उनके मन को कभी ठेस नहीं पहुँचा।
इस प्रकार कहा जा सकता है कि–’निराला’ जी अपनी आवश्यकता को भूलकर दूसरों की आवश्यकता पूरा करने में आनन्द पाते थे।
निराला की उदारता से प्रभावित कलकत्ता के रिक्शे वाले हो या ताँगावाले सभी साग्रह उनको बिठाते थे। रास्ते के गरीब लोग भी उन्हें चलते-फिरते आशीष दिया करते थे।
धन्य थे ‘निराला’ जी साहित्य जगत में उनके जैसा विशिष्ट गुण वाले और आचरण वाले कवि या लेखक नहीं दिखते। . जिस व्यक्ति में अन्य लोगों से विशिष्ट गुण ही वैसे लोगों का स्मरण करना ईश्वर की दी गई वाणी को सार्थक करना है।
Bihar Board Class 10th Non Hindi chapter 15 Dinbandhu Nirala
1. ‘ दीनबंधु निराला ‘ शीर्षक पाठ गद्य की कौन – सी विधा है ?
( क ) कहानी
( ख ) लेख
( ग ) रिपोर्ताज
( घ ) संस्मरण
उत्तर- ( घ )
2. ‘ दीनबंधु निराला ‘ शीर्षक संस्मरण / रेखाचित्र के रचनाकार हैं
( क ) शिवपूजन सहाय
( ख ) अज्ञेय
( ग ) हरिवंश राय बच्चन
( घ ) जानकी बल्लभ शास्त्री
उत्तर- ( क )
3. दीनबन्यु निराला का पूरा नाम था
( क ) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘ निराला ‘
( ख ) मो . इकबाल ‘ निराला ‘
( ग ) कबीरदास ‘ निराला ‘
( घ ) नरोत्तमदास ‘ निराला ‘
उत्तर- ( क )
4. ‘ दीनबन्यु कैसे होते हैं ?
( क ) ईश्वर भक्त
( ख ) ईश्वर की पूजा करने वाले
( ग ) मंदिर में पूजा करने वाले
( घ ) तन , मन , धन से दुखियों की सेवा करने वाले
उत्तर- ( घ )
5. दीनबन्य ‘ किसके नाम के साथ जोड़ा गया है ?
( क ) मुक्तिबोध
( ख ) जयशंकर प्रसाद
( ग ) निराला
( घ ) सुमित्रा नंदन।
उत्तर- ( ग )
6. निशाला जी मध्ये अर्थों में किसके मित्र ?
( क ) दीन -दुखियों के
( ख ) अमीरॉ के
( ग )कवियों के
( घ ) कथावाचकों के।
उत्तर ( क़ )
7.निराला जी का चरित्र कैसा था ?
( क ) उदात्
( ख ) दीनबंधु
( ग ) दोनों
( घ ) सभी गलत है
उत्तर- ( ग )
8. निराला किनके लिए ‘ मुक्तहस्त दोस्त परस्त ‘ घे ?
( क ) मित्रों के लिए
( ख ) दीनों के लिए
( ग ) परिवार के लिए
( घ ) पत्नी के लिए
उत्तर-( ख )
9. निराला को ‘ दीनबन्यु ‘ क्यों कहा गया है ?
( क ) क्योंकि वे दीन – हीन थे
( ख ) दीन – दुखियों की सेवा करते थे
( ग ) दुखियों से घृणा करते थे
( घ ) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- ( ख )
10 .’ विवेकानंद सोसाइटी ‘ के विराट आयोजन के कार्यक्रम में निराला जी किस काम की जिम्मेवारी निभाते थे ?
( क ) दरिद्रनारायण के भोजन का
( ख ) जूते की देखभाल का
( ग ) उदघोषक का
( घ ) कार्यकर्ताओं के देखभाल का
उत्तर-( क )
11. बंगाली समाज के लोग निराला जी से किसकी रचना गवाकर सुनना पसंद करते थे या तृप्त होते थे ?
( क ) तुलसीदास की
( ख ) रवीन्द्रनाथ की
( ग ) बंकिमचंद्र चटर्जी की
( घ ) व्योमेश बनर्जी की
उत्तर-( ख )
12 . बेलूर मठ कहाँ है ?
( क ) कोलकाता
( ख ) मद्रास
( ग ) मुंबई
( घ ) बंगलोर
उत्तर-( क )
13. कलकत्ता ( कोलकाता ) क्या है ?
( क ) छोटा शहर
( ख ) महानगर
( ग ) एक राज्य
( घ ) एक प्रदेश
उत्तर-( ख )
14. कोलकाता ( कलकत्ता ) में है
( क ) मीनाक्षी मंदिर
( ख ) स्वर्ण मंदिर
( ग ) बेलूर मठ
( घ ) अमरनाथ गुफा
उत्तर-( ग )
15. ‘ दमकती दाडिम – दसनावली ‘ किस पाठ से सम्बन्धित है ?
( क ) दीनबंधु निराला
( ख ) खेमा
( ग ) ठेस
( घ ) बालगोबिन भगत
उत्तर-( क )
16. याचकों के लिए कौन कल्पतरु थे ?
( क ) प्रेमचन्द
( ख ) निराला
( ग ) महादेवी
( घ ) नेपाली
उत्तर- ( ख )
17. भगवद विभूतियाँ किन्हें खूब मिली थीं ?
( क ) नेपालीजी को
( ख ) निरालाजी को
( ग ) प्रेमचन्दजी को
( घ ) बिहारीलाल को।
उत्तर- ( ख )
Bihar Board Class 10th Non Hindi Solutions PDF Download
प्रत्येक पाठ को सरल तरीके से समझाया गया है जिससे कमजोर छात्र भी समझ सकें। यह नोट्स NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित है। इस पोस्ट में Class 10th Non Hindi Book Solutions Notes के प्रत्येक पाठ की प्रत्येक पंक्ति का हिंदी में व्याख्या किया गया है। इस पोस्ट को पढ़कर आप अहिंदी परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक पाठ बिहार बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए है। प्रत्येक प्रश्न और पाठ को आसानी से समझाया गया है।