इस पोस्ट में हमलोग BSEB (Bihar Board किसलय ) कक्षा 10वीं अहिन्दी – हौसलें की उड़ान- Non hindi class 10 chapter 18 notes pdf के सभी पाठों का व्याख्या प्रत्येक अध्याय के समाधान सहित जानेंगे। उनमें से ज्यादातर प्रश्न बोर्ड परीक्षा में पूछे जा चुके हैं। (class 10th Non-Hindi solutions)
हमारे विशेषज्ञों ने Bihar Board Class 10th Non Hindi Solutions Notes के समाधान तैयार किया है। यह बहुत सरल समाधान है. निम्नलिखितसमाधान को पढ़ने के बाद, आप अपने परीक्षा में बेहतर कर सकते हैं। विज्ञान में आपको बेहतरीन अंक मिल सकते हैं। विज्ञान में उच्च अंक प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से इस ब्लॉग को पढ़े। – non hindi class 10th bseb
हौसलें की उड़ान – Non hindi class 10 chapter 18 notes pdf
हौसले की उड़ान Summary in Hindi
सारांश – खुबसूरत और न्यायप्रिय व्यवस्था निर्माण में शिक्षा और संघर्ष में अहम् भूमिका निभाती है और यह भूमिका यदि बेटियाँ निर्वहण करें तो समाज या देश में अवश्य बदलाव आते हैं। ऐसे ही समाज में बदलाव लाने वाली कुछ बेटियाँ बिहार में हुई हैं जो अपने-अपने ढंग से बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया है।
गुड़िया – गुड़िया नोरव प्रखण्ड रोहतास जिला की रहने वाली है। मोअसीन इदरीसी की बेटी मुस्लिम सम्प्रदाय की बंदिशों की चिंता नहीं कर, माता-पिता को ही घर में बंद कर उत्प्रेरण केन्द्र नोखा पहुंची। बाद में उत्प्रेरण केन्द्र के बंद होने पर गाँव के ही स्कूल में अपना नामांकन करवा ली। वह पढ़-लिखकर अध्यापिका बनना चाहती है जिससे वह पढ़ने की ललक रखनेवाली छात्राओं को पढ़ा सके।
सोनी – कैमूर जिला, चेनारी प्रखंड के मथही गाँव के विष्णुशंकर तिवारी की पुत्री सोनी कैमूर जिला, एथलेटिक्स प्रतियोगिता 400 मीटर एवं 1600 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पाई, बाद में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता जमालपुर में जाकर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया पुनः राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया। उसे विश्वास है कि देश स्तर पर वह प्रतिनिधित्व करेगी।
कदम – मुंगेर जिला, बख्तियारपुर प्रखंड के गणेशपुर मुशहरी की रहनेवाली “कदम” नरेगा में बच्चों से काम लेने वाले ठेकेदारों के खिलाफ मोर्चा लेकर बच्चों से काम लेना बंद करवाई। कदम पढ़-लिखकर डॉक्टर बनना चाहती है।
जैनब खानम – मथुरापुर, कहतरवा पंचायत, जिला-शिवहर निवासी 94 वर्षीय मो० अब्दुल रहेमान की पोती जैनब खानम की पढ़ाई तीसरे वर्ग के बाद छुड़ा दी गई । क्योंकि मुस्लिर सम्प्रदाय में पर्दा-प्रथा जो है । जैनब पढ़ने की बात जब भी अपने माता-पिता से करती थी तो उसके पिता मो० मंसर खान एवं माता फूल बीबी पिटती भी थी। मार खाने के बाद भी वह स्कूल जाती रही। आज वह बी० ए० की छात्रा है तथा लड़कियों के आत्मरक्षार्थ कराटे का प्रशिक्षण दे रही है।
इस प्रकार बिहार में अनेक बेटियाँ हुई हैं जो अपनी दृढ़ इच्छा से बिहार – ही नहीं देश की गौरव को बढ़ाई है।
गतिविधि – Non hindi class 10 chapter 18 notes pdf
प्रश्न 1. आप अपने पास-पड़ोस में किसी ऐसी लड़की या औरत के बारे में जानकारी प्राप्त कीजिए जो रूढ़ियों के विरुद्ध आवाज बुलंद की हो।
उत्तर: छात्र स्वयं करें।
प्रश्न 2. वैसी महिलाओं की सूची बनाइए जिन्होंने अपने कार्यों से समाज में – एक अलग मुकाम प्राप्त किया है।
उत्तर: छात्र स्वयं करें।
-:- हौसलें की उड़ान प्रश्नोत्तर -:-
Non hindi class 10 chapter 18 notes pdf
1. गुड़िया कौन और कहाँ की रहनेवाली थी ? उसके साथ क्या हुआ ?
उत्तर – रोहतास मण्डलान्तर्गत नोखा प्रखंड की गुड़िया है , जिसने माता – पिता को घर में बंद कर दिया तथा तेरह किमी पैदल चलकर उत्प्रेरण केन्द्र में अपना नामांकन करा लिया । जानकारी मिलने पर पिता ने अपनी बेटी को घर लाने का अथक प्रयास किया , लेकिन गुड़िया अपने निश्चय पर अटल रही तथा पढ़ – लिखकर अध्यापिका बनने की धुन में मस्त रही और अपने इलाके में मिसाल बन गई ।
2. सोनी के बारे में क्या जानते हैं ?
उत्तर – कैमूर के चेनारी प्रखंड के मथही गाँव निवासी विष्णुशंकर तिवारी की बेटी सोनी ने पूरे जिला में 400 मीटर और 1600 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे प्रखंड की चहेती बन गई । पुन : राज्यस्तरीय दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उसे चौथा स्थान मिला ।
3. जैनब खान पर उसके दादा को क्यों गर्व है ?
उत्तर – मथुरापुर कहतरवा पंचायत किशनगंज के मोहम्मद अब्दुल रहमान खान को अपनी पोती जैनब खान पर इसलिए गर्व है कि वह पर्दा प्रथा की जकड़बंदी को तोड़कर पढ़ने लगी , जो बी ए में पढ़ रही है । अपनी पढ़ाई के साथ ही लड़कियों को महिला शिक्षण केन्द्र में शिक्षित भी कर रही है ।
Non hindi class 10 chapter 18 notes pdf Objective Questions
1. ‘ हौसले की उड़ान ‘ शीर्षक पाठ साहित्य की कान – सी विधा है ?
( क ) कविता
( ख ) कहानी
( ग ) जीवन संघर्ष
( घ ) नाटक
उत्तर- ( ग )
2. ‘ हौसले की उड़ान ‘ शीर्षक पाठ में किनकी विशेषताओं का वर्णन है ?
( क ) बेटे को
( ख ) बेटियों की
( ग ) बहुओं की
( घ ) माताओं की।
उत्तर-( ख )
3. हौसले की उड़ान में किस प्रदेश की बेटियों की चर्चा की गई है ?
( क ) बंगाल की
( ख ) बिहार की
( ग ) उत्तर प्रदेश की
( घ ) कर्नाटक की
उत्तर-( ख )
4. हौसले की उड़ान ‘ शीर्षक पाठ का संदेश क्या है ?
( क ) पतंग की तरह उड़ना
( ख ) ख्याली पुलाव पकाना
( ग ) आसमान के तारे तोड़ना
( घ ) अपने संघर्ष से सफल होने की तमन्ना।
उत्तर- ( घ)
5. हौसले की उड़ान ‘ पाठ की जैनब की पढ़ाई कितने दर्जे के बाद छुड़ा दी गयी ?
( क ) पाँच
( ग ) तीन
( ख ) चार
( घ ) आठ।
उत्तर- ( क)
6. ‘ हौसले की उड़ान ‘ पाठ की कदम स्कूल के बाल – संसद में क्या है ?
( क ) शिक्षामंत्री
( ख ) गृहमंत्री
( ग ) प्रधानमंत्री
(घ ) रक्षामंत्री।
उत्तर- ( क )
7. बिहार की बेटियों की असाधारण विशेषताओं का उद्घाटन किया गया |
( क ) कर्मवीर में
( ख ) विक्रमशिला में
( ग ) खेमा में
( घ ) हौसले की उड़ान में।
उत्तर- ( घ )
8. बिहार की बेटियाँ
( क ) सुरक्षित हैं
( ख ) असुरक्षित हैं
( ग ) असाधारण प्रतिभा की धनी हैं
( घ ) डरपोक और कायर हैं
उत्तर- ( ग )
9. कदम बड़ी होकर बनना चाहती है
( क ) अध्यापिका
( ख ) डॉक्टर
( ग ) वकील
( घ ) इंजीनियर
उत्तर – ( ख )
10. कदम किस जिले की रहने वाली है ?
( क ) नालंदा
( ख ) मुंगेर
( ग ) कैमूर
( घ ) बेगूसराय।
उत्तर- ( ख )
11. गुड़िया कहाँ की रहने वाली है ?
( क ) नोखा को
( ख ) बक्सर की
( ग ) कैमूर की
( घ ) किशनगंज की।
उत्तर- ( क )
12. ‘ गुड़िया ‘ का घर किस जिले में है ?
( क ) रोहतास
( ख ) मुजफ्फरपुर
( ग ) नालंदा
( घ ) दरभंगा
उत्तर- ( क )
13. निम्नलिखित पाठ में कौन – सा निबंध है
( क ) बच्चे की दुआ
( ख ) हौसले कि उड़ान
( ग ) पीपल
( घ ) ठेस
उत्तर- ( ख )
14. अध्ययन विरोधी तत्वों को किसने धूल घटा दिया ?
( क ) कदम ने
( ख ) गुड़िया ने
( ग ) जैनब खान ने
( घ ) सभी गलत हैं
उत्तर- ( क )
15. मोहम्मद अब्दुल रहमान खान की पोती कौन है ?
( क ) जैनब आब्दीन
( ख ) जैनब खान ग
( ग ) कहकशां रिजवी
( घ ) जुबैदा बेगम
उत्तर- ( ख )
16. सोनी किसकी बेटी है ?
( क ) विष्णु शंकर तिवारी
( ख ) जितेन्द्र मांझी
( ग ) शंभू मेहता
( घ ) अरनव राज
उत्तर- ( क )
Bihar Board Class 10th Non Hindi Solutions PDF Download
प्रत्येक पाठ को सरल तरीके से समझाया गया है जिससे कमजोर छात्र भी समझ सकें। यह नोट्स NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित है। इस पोस्ट में Class 10th Non Hindi Book Solutions Notes के प्रत्येक पाठ की प्रत्येक पंक्ति का हिंदी में व्याख्या किया गया है। इस पोस्ट को पढ़कर आप अहिंदी परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक पाठ बिहार बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए है। प्रत्येक प्रश्न और पाठ को आसानी से समझाया गया है।