हिंदी पाठ 1 बातचीत Hindi class 12 chapter 1 objective mcq Question

Hindi Class 12 Chapter 1 Objective Bihar Board : बातचीत objective questions is very important for Bihar board exam 2024, Batchit Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective questions for Bihar board exam. Batchit objective question.

हिंदी पाठ 1 बातचीत Hindi class 12 chapter 1 objective mcq Question

पाठ 1 बातचीत Hindi class 12 chapter 1 objective mcq

1. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है 

(A) नूतन ब्रह्मचारी
(B) सौ अजान एक सुजान 
(C) सद्भाव का अभाव
(D) परीक्षा गुरु

उत्तर- (D) परीक्षा गुरु

2. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है

(A) रेल का विकट खेल
(B) कछुआ धरम   
(C) रेणुका
(D) प्राच्यविद्या

उत्तर- (A) रेल का विकट खेल

3. बालकृष्ण भट्ट किस युग के रचनाकार हैं

(A) भारतेन्दु युग
(B) प्रेमचन्द युग का 
(C) द्विवेदी युग
(D) इनमें से कोई 

उत्तर- (A) भारतेन्दु युग

4. रॉबिंसन क्रूसो ने 16 वर्ष के उपरांत किसके मुख से एक बात सूनी 

(A) फ्राइडे के
(B) सन्डे के
(C) एडीसन के
(D) स्टील के

उत्तर- (A) फ्राइडे के

5. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्याकहना चाहते हैं ? 

(A) बातचीत की शैली 
(B) भाषण की शैली
(C) संवाद की शैली
(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (A) बातचीत की शैली 

6. ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं

(A) जयप्रकाश नारायण 
(B) मोहन सकेश 
(C) नामवर सिंह  
(D) बालकृष्ण भट्ट

उत्तर- (D) बालकृष्ण भट्ट

7. ‘बातचीत’ साहित्य की कौन-सी विधा है 

(A) उपन्यास
(B) कहानी
(C) निबंध 
(D) नाटक

उत्तर- (C) निबंध 

8. बालकृष्ण भट्ट किस काल के रचनाकार हैं?

(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल

उत्तर- (D) आधुनिक काल

9. भारतेंदु युग, निबंध लेखन की दृष्टि से कैसा था ?

(A) उर्वर
(B) अनुपयोगी
(C) प्रगतिशील
(D) प्रतिगामी

उत्तर- (A) उर्वर ( उर्वर युग का मतलब वैसा युग जब वह युग निबंध में विकास कर रहा हो)

10. ‘बोलने से मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है’ यह किसने कहा? 

(A) बेन जॉनसन
(B) मार्क जॉनसन
(C) नील जॉनसन
(D) लिन जॉनसन

उत्तर- (A) बेन जॉनसन

11. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का संपादन किया था?

(A) हुँकार
(B) हिन्दी प्रदीप
(C) आर्यावत
(D) पंजाब केसरी 

उत्तर- (B) हिन्दी प्रदीप

11. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है?

(A) विद्वतापूर्ण बात करना
(B) तर्कपूर्ण बात करना
(C) भीड़ से बात करना
(D) अवाक होकर अपने से बातचीत करना

उत्तर- (D) अवाक होकर अपने से बातचीत करना

12. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था

(A) 23 जून 1844
(B) 23 जून 1884
(C) 20 जुलाई 1902
(D) 18 सितंबर 1834

उत्तर- (A) 23 जून 1844

13. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है 

(A) रेल का विकट खेल 
(B) कछुआ धरम   
(C) रेणुका  
(D) प्राच्यविद्या

उत्तर- (A) रेल का विकट खेल 

14. ‘संवाद’ में सबसे महत्वपूर्ण क्या है

(A) तर्क
(B) जिज्ञासा
(C) आत्मीयता
(D) प्रवाहपूर्ण भाषा

उत्तर- (C) आत्मीयता

15. ‘संयोगिता स्वयंवर’ रचना है

(A) बालकृष्ण भट्ट की
(B) प्रताप नारायण मिश्र की
(C) श्रीनिवास दास की
(D) मैथिलीशरण गुप्त की 

उत्तर- (C) श्रीनिवास दास की

16. बालकृष्ण भट्ट ने एंट्रेंस परीक्षा कब उत्तीर्ण की थी?

(A) 1867 ई.
(B) 1872 ई
(C) 1870 ई.
(D) 1854 ई.

उत्तर- (A) 1867 ई. (बालकृष्ण भट्ट 1867 में प्रयाग के मिशन स्कूल से एंट्रेंस की परीक्षा दी)

17. इनमें से कौन-सा उपन्यास भट्ट जी द्वारा रचित है?

(A) गंगालहरी
(B) देवदास
(C) नूतन ब्रह्मचारी
(D) तोता मैना

उत्तर- (C) नूतन ब्रह्मचारी

18. भट्ट जी ने “हिन्दी प्रदीप” का संचालन कितने वर्षो में किया था?

(A) 28 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 33 वर्ष
(D) 27 वर्ष

उत्तर- (C) 33 वर्ष

19. बातचीत केमाध्यम से भाप बनकर क्या बाहर निकल जाता है?

(A) क्लेश
(B) द्वेष
(C) मवाद और धुंआ
(D) ईर्ष्या

उत्तर- (C) मवाद और धुंआ

20. बात करने का हुनर किसके पास है?

(A) अमेरिकावासियो के पास
(B) जापानियों के पास
(C) यूरोप ले लोगो के पास
(D) हमारे पास

उत्तर- (C) यूरोप ले लोगो के पास

21. असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों की हो सकती है|यह किसका मत है-

(A) भट्ट जी का
(B) एडिसन का
(C) तुकाराम का
(D) नेहरु जी का

उत्तर- (B) एडिसन का

22. ‘हिंदी प्रदीप’ नामक मासिक पत्र निकालना प्रारम्भ किया था-

(A) प्रतापनारायण मिश्र ने
(B) राधचरण गोस्वामी ने
(C) बालकृष्ण भट्ट ने
(D) भारततेंदू हरिश्चंद्र ने

उत्तर- (C) बालकृष्ण भट्ट ने

23. बालकृष्ण भट्ट का उपन्यास है-

(A) किरातार्जुनी
(B) नूतन ब्रह्मचारी
(C) नई रोशनी का विष
(D) सीता वनवास

उत्तर- (B) नूतन ब्रह्मचारी

24. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका को लिखा किया?

(A) धर्मयुग
(B) काशी नागरी प्रचारिणी पत्रिका
(C) समालोचक
(D) हिन्दी प्रदीप

उत्तर- (D) हिन्दी प्रदीप

25. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने निबन्धकार के रूप में किसे अंग्रेजी साहित्य के एडीसन और स्टील की श्रेणी में रखा है?

(A) जगदीशचन्द्र माथुर
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) प्रेमचन्द
(D) प्रतापनारायण मिश्र

उत्तर- (B) बालकृष्ण भट्ट

26. बालकृष्ण भट्ट के पिताजी का नाम क्या था?

(A) देनी प्रसाद भट्ट
(B) बेनी प्रसाद भट्ट
(C) टेनी प्रसाद भट्ट
(D) सैनी प्रसाद भट्ट

उत्तर- (B) बेनी प्रसाद भट्ट

27. ‘दमयंती स्वयंवर’ किस लेखक की रचना है?

(A) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(B) मलयज
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) भगत सिंह

उत्तर- (C) बालकृष्ण भट्ट

28. ‘बातचीत’ शीर्षक निबन्ध के अनुसार- रस का समुद्र किनकी बातचीत में उमड़ा चला आता है?

(A) दो हम सहेलियों की बातचीत में
(B) दो पुरुषों की बातचीत में
(C) दो बच्चों की बातचीत में
(D) दो मूर्खों की बातचीत में

उत्तर- (A) दो हम सहेलियों की बातचीत में

29. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित नहीं है ?

(A) पद्मावती
(B) वेणी संहार
(C) मेघदूतम्
(D) मेघनाथ वध

उत्तर- (C) मेघदूतम्

30. बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित ‘बातचीत’ क्या है ?
(A) एकांकी
(B) कहानी
(C) ललित निबंध
(D) यात्रा संस्मरण

उत्तर- (C) ललित निबंध

31. आर्ट ऑफ कन्वर्सेशन सबसे ज्यादा कहां के लोगों में प्रचलित है ?

(A) अफ्रीका में
(B) भारत में
(C) यूरोप में
(D) कनाडा में

उत्तर- (C) यूरोप में

32. बातचीत से मन कैसा हो जाता है ?

(A) क्रोधपूर्ण
(B) भारी और बोझिल
(C) हल्का और स्वच्छ
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C) हल्का और स्वच्छ

33. बालकृष्ण भट्ट जी का निवास स्थान कौन सा है ?

(A) लखनऊ, उत्तर-प्रदेश
(B) इलाहाबाद, उत्तर-प्रदेश
(C) मथुरा, उत्तर-प्रदेश
(D) वाराणसी, उत्तर-प्रदेश

उत्तर- (B) इलाहाबाद, उत्तर-प्रदेश

34. निम्न में कौन-सा उपन्यास जो बालकृष्ण भट्ट के द्वारा लिखा गया है ?

(A) मैला आँचल
(B) गोदान
(C) सौ अजान एक सुजान
(D) अंतराल

उत्तर- (C) सौ अजान एक सुजान

35. नाटक के प्रारम्भ में होनेवाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है ?

(A) भजन
(B) नांदी पाठ
(C) मंगलाचरण
(D) आरती

उत्तर- (B) नांदी पाठ

36. किसके न होने से सृष्टि गूंगी प्रतीत होती है ?

(A) श्रवणशक्ति
(B) वाक्शक्ति
(C) दिव्यशक्ति
(D) स्मरणशक्ति

उत्तर- (B) वाक्शक्ति

37. ‘जैसा काम वैसा परिणाम’ किस लेखक द्वारा रचित प्रहसन है ?

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) मोहन राकेश

उत्तर- (C) बालकृष्ण भट्ट

38. बालकृष्ण भट्ट के पिता पेशे से क्या थे ?

(A) चिकित्सक
(B) व्यापारी
(C) शिक्षक
(D) समाजसेवी

उत्तर- (B) व्यापारी

About the author

My name is Najir Hussain, I am from West Champaran, a state of India and a district of Bihar, I am a digital marketer and coaching teacher. I have also done B.Com. I have been working in the field of digital marketing and Teaching since 2022

Leave a comment