Vivo Y28 5G गारदास के फीचर साथ प्राइस भी लीक जाने सभी डिटेल

Vivo Y28 5G फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का एक और सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन 8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लिस्टेड है।

20240106 220431 Vivo Y28 5G गारदास के फीचर साथ प्राइस भी लीक जाने सभी डिटेल

Vivo Y28 5G कंपनी की ओर से अपकमिंग स्मार्टफोन बताया जा रहा है जिसके कई लीक्स पिछले दिनों में सामने आए हैं। कंपनी के इस कथित अफॉर्डेबल 5जी फोन को अब गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में देखा गया है। यहां पर फोन के कई महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशंस पता चलते हैं। Vivo Y27 5G के सक्सेसर के रूप में आना वाला ये लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन कई अपग्रेड्स लेकर आ रहा है। फोन में MediaTek MT6833 चिपसेट सामने आया है। जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU भी लिस्टेड है। यह हैंडसेट 4GB रैम के साथ दिखाई दिया है। आइए जानते हैं अन्य डिटेल्स। 

Vivo Y28 5G लॉन्च से पहले गूगल प्ले कंसोल सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हुआ है। टेकआउटलुक के अनुसार, फोन को मॉडल नम्बर V2315 के साथ लिस्ट किया गया है। यहां MediaTek MT6833 चिपसेट लिस्टेड है जो कि MediaTek Dimensity 700 की कोर कंफिग्रेशन लेकर आता है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसकी चिन काफी मोटी हो सकती है। लेकिन बैक पैनल पर डुअल टोन डिजाइन देखने को मिल सकता है। फोन के रेंडर में इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स सामने आए हैं। रोचक बात ये भी है कि लॉन्च से पहले ही फोन को Reliance Digital ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया गया है। 

20240106 220431 Vivo Y28 5G गारदास के फीचर साथ प्राइस भी लीक जाने सभी डिटेल

रियर पैनल की बात करें तो इसमें दो कैमरा नजर आते हैं। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का एक और सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन 8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लिस्टेड है। फोन को 4जीबी रैम से लैस किया गया है। ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए यह Mali G57 GPU पैक्ड डिवाइस होगा। डिस्प्ले रेजॉल्यूशन की बात करें तो यह 720 x 1,612 पिक्सल का है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 के साथ आने वाला है जो कि कई यूजर्स के लिए निराश करने वाली बात भी हो सकती है। 

फोन क्रिस्टल पर्पल, और ग्लिटर एक्वा कलर्स में आ सकता है। इसके प्राइस की बात करें तो रिलायंस की लिस्टिंग के अनुसार फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 13,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम, और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,499 रुपये में आ सकता है। फोन का टॉप रैम वेरिएंट 8 जीबी रैम, और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 16,999 रुपये में आ सकता है। बहरहाल, वीवो ने इसके लॉन्च की अधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन ऑनलाइन लिस्टिंग में फोन के सभी डिटेल्स मौजूद हैं। 

About the author

My name is Najir Hussain, I am from West Champaran, a state of India and a district of Bihar, I am a digital marketer and coaching teacher. I have also done B.Com. I have been working in the field of digital marketing and Teaching since 2022

Leave a comment