Class 10th Science Model Paper 2024 Bihar Board || SET – 2 Download Link Available

Bihar Board Class 10th: नमस्कार, यदि आप मैट्रिक परीक्षा 2024 देने के लिए अध्ययन कर रहे हैं। Class 10th Science Model Paper 2024 Bihar Board || SET – 2 Download Link Available करें यह कक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण मॉडल पेपर है 10 विज्ञान. Bihar Board Class 10th Science Model Paper PDF Download 2024। पेपर वास्तव में एक प्रोटोटाइप पेपर है जो इंटरनेट पर प्रकाशित हुआ था। इसलिए, यदि आप एक छात्र हैं, तो मॉडल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए समय निकालना सुनिश्चित करें। चूंकि आपकी परीक्षा नजदीक है.

Bihar Board Class 10th Science Model Paper 2024 Download Link Available || SET – 2

Q1. अमीबा अपना भोजन कैसे पकड़ता है ?

(a) स्पर्शक द्वारा
(b) जाम द्वारा
(c) कूटपाद द्वारा
(d) मुंह द्वारा

 Answer

(c) कूटपाद द्वारा


Q2. कौन-सा एन्जाइम वसा पर क्रिया करता है ?

(a) पेप्सीन
(b) ट्रिप्सीन
(c) लाइपज
(d) एमाइलज

 Answer

(c) लाइपज


Q3. किस प्रकार के श्वसन से अधिक ऊर्जा मुक्त होती है ?

(a) वायवीय
(b) अवायवीय
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

 Answer

(a) वायवीय


Q4. मछली का श्वसनांग है

(a) ट्रेकिया
(b) गिल्स
(c) त्वचा
(d) फफड़ा

 Answer

(b) गिल्स


Q5. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म निम्नलिखित में किसके आवर्त फलन होते ?

(a) परमाणु द्रव्यमाना
(b) परम सख्यामा के
(c) परमाणु आकार के
(d) घनत्व के

 Answer

(b) परम सख्यामा के


Q6. आधुनिक आवर्त सारणी की क्षैतिज कतारें निम्नलिखित में क्या । कहलाती हैं ?

(a) आवर्त
(b) समूह
(c) कोश
(d) इनमें से काइ नहीं

 Answer

(a) आवर्त


Q7. लोहे के फ्राइंग पैन के जंग से बचाने के लिये निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है ?

(a) ग्रीज लगाकर
(b) पेंट लगाकर
(c) जिंक को परत चढ़ाकर
(d) इनमें से सभी

 Answer

(d) इनमें से सभी


Q8. निम्नलिखित में किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है ?

(a) AI
(b) Na
(c) Mg
(d) Cu

 Answer

(b) Na


Q9. निम्नलिखित में से कौन गैस चूने के पानी को दुधिया कर देता है ?

(a) Cl2
(b) SO2
(c) CO2
(d) o2

 Answer

(c)


Q10. टारटैरिक अम्ल निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है ?

(a) टमाटर
(b) संतरा
(c) सिरका
(d) इमली

 Answer

(d) इमली


Bihar Board Class 10 Science ( विज्ञान ) 

Q11. जिप्सम का रासायनिक सूत्र है

(a) CaSO4.1\2H2O
(b) CaSO4.2H2O
(c) Caso4.10H2O
(d) इनमें से कोई नहीं

 Answer

(B)


Q12. जिंक तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया से निम्नलिखित में से कौन सी गैस निकलती है ?

(a) O2
(b) CO2
(c) H2
(d) N2

 Answer

(C)


Q13. वैद्युत प्रतिरोधकता का S.I. मात्रक है

(a) आम
(b) ओम/मीटर
(c) वोल्ट/मोटर
(d) ओम-मीटर

 Answer

(d) ओम-मीटर


Q14. निम्नलिखित में से कौन विद्युत का सबसे अच्छा चालक है ?

(a) चाँदी
(b) लोहा
(c) नाइक्रोम
(d) रबर

 Answer

(a) चाँदी


Q15. विद्यत् धारा के चुंबकीय प्रभाव का खोज किसने किया था ?

(a) फैराडे
(b) ओटैंड
(c) ऐम्पियर
(d) बोर

 Answer

(b) ओटैंड


Q16. विद्युत मोटर परिवर्तित करता है

(a) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा से
(b) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(c) विद्युत ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में
(d) विद्युत ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में

 Answer

(d) विद्युत ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में


Q17. निम्नलिखित में से कौन सबसे कम अभिक्रियाशील धातु है ?

(a) AI
(b) Zn
(c) Fe
(d) Mg

 Answer

(c) Fe


Q18. कार्बन की परमाणु संख्या है

(a) 6
(b) 8
(c) 9
(d) 11

 Answer

(a) 6


Q19. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन जिनमें कार्बन-कार्बन परमाणु के बीच त्रि-आबंध होते हैं, वे कहलाते हैं

(a) एल्केन
(b) ऐल्काइन
(c) ऐल्कीन
(d) इनमें से कोई नहीं

 Answer

(b) ऐल्काइन


Q20. एथेनॉल के क्रियाशील मूलक का सूत्र है

(a) -OH
(b) -CHO
(c) -COOH
(d) >CO

 Answer

(a) -OH


Bihar Board Class 10 Science ( विज्ञान ) Model Question paper 2024 in Hindi

Q21. स्टोमाटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को कौन नियंत्रित करता है ?

(a) द्वार कोशिकाएँ
(b) सहचर कोशिकाएँ
(c) चालनी नालिकाएँ
(d) मूल रोम

 Answer

(a) द्वार कोशिकाएँ


Q22. निम्न में से कौन वृक्क की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई है ?

(a) न्यूरॉन
(b) नेफ्रॉन
(c) ग्लोमेरुलस
(d) निलयः

 Answer

(b) नेफ्रॉन


Q23. मानव का प्रमुख उत्सर्जी अंग निम्नांकित में कौन है ?

(a) वृक्क
(b) रक्त
(c) स्वेट ग्रंथि
(d) अग्न्याशय

 Answer

(a) वृक्क


Q24. ऐंड्रोजन क्या है ?

(a) नर लिंग हार्मोन
(b) भादा लिंग हार्मोन
(c) पाचक रस
(d) इनमें से सभी

 Answer

(a) नर लिंग हार्मोन


Q25. जब किसी अभिक्रिया के समय किसी पदार्थ में ऑक्सीजन की वृद्धि होती है, तो निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?

(a) उपचयन
(b) अपचयन
(c) संक्षारण
(d) इनमें से कोई नहीं

 Answer

(a) उपचयन


Q26. अम्ल का pH मान होता है

(a) 7 से कम
(b) 7 से अधिक
(c) 7
(d) 14

 Answer

(a) 7 से कम


Q27. धोने का सोडा का आणविक सूत्र है

(a) Na2CO3
(b) Na2CO3.2H2O
(c) Na2,CO3.10H2
(d) Na2CO3.5H2O

 Answer

(a)


Q28. मधुमक्खी का डंक एक अम्ल छोड़ता है, जिसके कारण दर्द एवं जलन का अनुभव होता है। यह अम्ल है

(a) मेथेनॉइक अम्ल
(b) इथेनॉइल अम्ल
(c) सिट्रिक अम्ल
(d) आक्जेलिक अम्ल

 Answer

(a) मेथेनॉइक अम्ल


Q29. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है?

(a) घेंघा रोग
(b) मधुमेह
(c) स्कर्वी
(d) एड्स

 Answer

(a) घेंघा रोग


Q30. निम्न में से कौन पिटयुटरी ग्रंथि से निकलने वाला हार्मोन है ?

(a) वृद्धि हार्मोन
(b) थायरॉक्सीन
(c) इंसुलिन
(d) एण्ड्रोजन

 Answer

(a) वृद्धि हार्मोन


Bihar Board Model Paper 2024 Class 10 Science

Q31. अमीबा में अलैंगिक जनन किस विधि द्वारा होता है ?

(a) मुकुलन
(b) विखंडन
(c) बीजाणुजनन
(d) इनमें से सभी

 Answer

(b) विखंडन


Q32. फूल का कौन-सा भाग फल में बदलता है ?

(a) पुंकेशर
(b) सीकेशर
(c) अंडाशय
(d) बीजाण्ड

 Answer

(a) पुंकेशर


Q33. निम्नलिखित में से कौन लेंस का आवर्द्धन (m) होता है ?

(a) u\v
(b) u v
(c) u+v
(d) v\u

 Answer

(a) u\v


Q34. निम्नलिखित में से कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है ?

(a) कॉर्निया
(b) रेटिना
(c) परितारिका
(d) पुतली

 Answer

(c) परितारिका


Q35. वायुमंडल में प्रकाश के किस वर्ण का प्रकीर्णन अधिक होता है ?

(a) लाल
(b) नीला
(c) पीला
(d) नारंगी

 Answer

(b) नीला


Q36. प्रकाश की किस घटना के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनटे पूर्व दिखाई देने लगता है ?

(a) परावर्तन
(b) वायुमंडलीय अपवर्तन
(c) प्रकीर्णन
(d) वायुमंडलीय अपवर्तन एवं प्रकीर्णन दोनों

 Answer

(b) वायुमंडलीय अपवर्तन


Q37. जब पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण (अल्फा-कण) किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है तो चुंबकीय क्षेत्र की दिशा होगी ।

(a) दक्षिण की ओर
(b) पूर्व की ओर
(c) अधोमुखी
(d) उपरिमुखी

 Answer

(c) अधोमुखी


Q38. हमारे घरों में जो विद्युत आपूत्ति की जाती है, वह

(a) 220V पर दिष्ट धारा होती है
(b) 12 V पर दिष्ट धारा होती है
(c) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
(d) 12 V प्रत्यावर्ती धारा होती है

 Answer

(c) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है


Q39: गर्म जल प्राप्ति करने के लिये हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते है ?

(a) धूप वाले दिन
(b) बादलों वाले दिन
(c) गरम दिन
(d) इनमें से कोई नहीं

 Answer

(b) बादलों वाले दिन


Q39. गर्म जल प्राप्ति करने के लिये हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते है ?

(a) धूप वाले दिन
(b) बादलों वाले दिन
(c) गरम दिन
(d) इनमें से कोई नहीं

 Answer

(a) धूप वाले दिन


Q40. निम्न में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत सौर ऊर्जा के व्युत्पन्न नहीं है ?

(a) भूतापीय ऊर्जा
(b) पवन ऊर्जा
(c) नाभिकीय ऊर्जा
(d) जैवमात्रा

 Answer

(d) जैवमात्रा


Class 10th Science ( विज्ञान ) Model Paper 2024 Bihar Board

Q41. दर्पण के सामने किसी भी दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब सीधा प्रतीत होता है तो वह दर्पण है

(a) कंवल समतल
(b) कंवल अवतल
(c) कंवल उत्तल
(d) या तो समतल अथवा उत्तल

 Answer

(a) कंवल समतल


Q42. किसी कार का अग्रदीप में प्रयुक्त दर्पण निम्नलिखित में से कौन होता है ?

(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दपण
(c) समतल दर्पण
(d) समतल या उत्तल दर्पण

 Answer

(d) समतल या उत्तल दर्पण


Q43. निम्नलिखित में से किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है ?

(a) वायु
(b) बर्फ
(c) काँच
(d) हीरा

 Answer

(a) वायु


Q44. निम्नलिखित में से किस लैंस को अभिसारी लेंस कहते हैं ?

(a) उत्तल लेंस
(b) अवतल लेंस
(c) उत्तल एवं अवतल लेंस दोनों
(d) बाइफोकल लेंस

 Answer

(a) उत्तल लेंस


Q45. निम्नलिखित में कौन उपभयलिंगी है ?

(a) केंचुआ
(b) मेढ़क
(c) मछली
(d) कछुआ

 Answer

(d) कछुआ


Q46. मेंडल ने अपने प्रयोगों के लिये किस पौधे को चुना ?

(a) आम
(b) गुलाब
(c) गेहूँ
(d) मटर

 Answer

(d) मटर


Q47. निम्न में से कौन एक अवशेषी अंग है ?

(a) रीढ़ की हड्डी
(b) अंगूठा
(c) कान
(d) एपेन्डिक्स

 Answer

(a) रीढ़ की हड्डी


Q48. ‘चिपको आन्दोलन’ किससे संबंधित है ?

(a) वन संरक्षण
(b) मृदा संरक्षण
(c) जल संरक्षण
(d) वृक्षारोपण

 Answer

(a) वन संरक्षण


Q49. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को कहा जाता है

(a) अभिकारक
(b) उत्पादन
(c) अभिकारक एवं उत्पाद दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

 Answer

(b) उत्पादन


Q50. टूथ पेस्ट कैसा होता है ?

(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) इनमें से सभी

 Answer

(c) उदासीन


Matric Exam 2024 ( विज्ञान ) Science model paper

Q51. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक है ?

(a) सल्फर
(b) क्लोरीन
(c) ग्रेफाइट
(d) आयोडीन

 Answer

(c) ग्रेफाइट


Q52. निम्नलिखित में कौन कार्बोक्सिल समूह है ?

(a) CHO
(b) >CO
(c) -COOH
(d) -O-

 Answer

(a)


Q53. आमीटर से निम्नलिखित में किसे मापा जाता है ?

(a) धारा
(b) आवेश
(c) विभव
(d) विद्युत शक्ति

 Answer

(b) आवेश


Q54. वह उपकरण जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है, होता है

(a) जेनरेटर
(b) विद्युत मोटर
(c) जेनरेटर और विद्युत मोटर दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

 Answer

(a) जेनरेटर


Q55. दर्पण का सूत्र है

(a) 1/V+1/U=1\f
(b) 1/V-1/U=1\f
(c) 1/f+1/u=1\v
(d) 1/f+1/v=1\u

 Answer

(b)


Q56. निकट दृष्टि दोष को निम्नलिखित में किस लेंस के द्वारा हटाया जाता है ?

(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) बाइफोकल
(d) बेलनाकार

 Answer

(b) अवतल


Q57. पौधे में जनन अंग कहाँ पाये जाते हैं ?

(a) तना में
(b) जड़ में
(c) पुष्प में
(d) फल में

 Answer

(c) पुष्प में


Q58. मेंडल ने अपने आनुवंशिकी प्रयोग हेतु किस पौधे का उपयोग किया था?

(a) नीम
(b) गुलाब
(c) मटर
(d) गुलदाऊदी

 Answer

(c) मटर


Q59. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह किस दिशा में होता है।

(a) एकदिशीय
(b) द्विदिशीय
(c) बहुदिशीय
(d) किसी भी दिशा में नहीं

 Answer

(a) एकदिशीय


Q60. ओजोन परत पाया जाता है

(a) वायुमंडल के निचली सतह में
(b) वायुमंडल के ऊपरी सतह में
(c) वायुमंडल के मध्य सतह में
(d) इनमें से कोई नहीं

 Answer

(b) वायुमंडल के ऊपरी सतह में


Q61. पौधों में गैसों का आदान-प्रदान किसके द्वारा होता है ?

(a) रन्ध्र
(b) जड़
(c) तना
(d) टहनी

 Answer

(a) रन्ध्र


Q62. निम्न में सबसे तेज हृदय धड़कन किसका होता है ?

(a) खेल
(b) चूहा
(c) हाथी
(d) आदमी

 Answer

(d) आदमी


Q63. सजीव जीवधारियों द्वारा किस प्रकार की नाइट्रोजनी पदार्थ (कचरा) का उत्सर्जन होता है ?

(a) अमोनिया
(b) यूरिक अम्ल
(c) यूरिया
(d) इनमें से सभी

 Answer

(d) इनमें से सभी


Q64. तांत्रिक तंत्र की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहते हैं

(a) नेफ्रान
(b) न्यूरॉन
(c) सेरीब्रम
(d) इनमें से कोई नहीं

 Answer

(b) न्यूरॉन


Q65. निम्नलिखित में किस धातु से सोलर सेल बना होता है ?

(a) जस्ता
(b) सोना
(c) प्लेटीनम
(d) सिलिकन

 Answer

(d) सिलिकन


Q66. निम्नलिखित में कौन लवण है ?

(a) HCI
(b) NaOH
(c) K2SO4
(d) NH4OH

 Answer

(c)


Q67. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु कौन है ?

(a) लिथियम
(b) यूरेनियम
(c) सिजियम
(d) आयरन

 Answer

(b) यूरेनियम-


Q68. इथेन के एक अणु में कितने सह-संयोजक बन्धन हैं ?

(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 7

 Answer

>(d) 7


Q69. किसकी उपस्थिति के कारण पौधे का रंग हरा होता है ?

(a) क्लोरोफिल
(b) लिउकोप्लास्ट
(C) फाइटोक्रोम
(d) इनमें से कोई नहीं

 Answer

(a) क्लोरोफिल


Q70. पौधे में उत्सर्जी पदार्थ है

(A) गोंद
(b) टैनिन
(c) रेजिन
(d) इनमें से सभी

 Answer

(d) इनमें से सभी


Q71. देहरी बाँध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश

 Answer

(b) उत्तराखंड


Q72. निम्नलिखित में किसके कारण अम्ल वर्षा होती है ?

(a) CO2
(b) SO2
(c) CO2
(d) Cl2

 Answer

(a) CO2


Q73. स्विच लगाये जाते हैं

(a) ठंडे तार में
(b) गर्म तार में
(c) भू-योजित तार में
(d) इनमें से सभी

 Answer

(b) गर्म तार में


Q74. निम्न में से कौन अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत नहीं है ?

(a) पेट्रोलियम
(b) कोयला
(c) बायोगैस
(d) प्राकृतिक गैस

 Answer

(c) बायोगैस


Q75. मनुष्य में वृक्क निम्न में से किससे सम्बंधित है ?

(a) पोषण
(b) श्वसन
(c) परिवहन
(d) उत्सर्जन

 Answer

(d) उत्सर्जन


Q76. हाइड्रा में क्या पाया जाता है ?

(a) मस्तिष्क
(b) तंत्रिका
(c) मुख
(d) स्पर्शक

 Answer

(b) तंत्रिका


Q77. किसे रासायनिक दूत कहा जाता है ?

(a) उद्दीपक
(b) पाचक रस
(c) हार्मोन
(d) आवेग

 Answer

(c) हार्मोन


Q78. ‘द ओरिजिन ऑफ स्पेशीज’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

(a) डार्विन
(b) लामार्क
(c) ओपैरिन
(d) वाईसमान

 Answer

(a) डार्विन-


Q79. निम्नलिखित में किस माध्यम में प्रकाश की चाल सबसे अधिक होता है ?

(a) काँच
(b) पानी
(c) लोहा
(d) निर्वात

 Answer

(d) निर्वात


Q80. विभवान्तर का S.I. मात्रक होता है

(a) कूलम्ब
(b) वोल्ट
(c) एम्पीयर
(d) ओम

 Answer

(b) वोल्ट

About the author

My name is Najir Hussain, I am from West Champaran, a state of India and a district of Bihar, I am a digital marketer and coaching teacher. I have also done B.Com. I have been working in the field of digital marketing and Teaching since 2022

Leave a comment