जल संसाधन – Geography Class 10 Jal Sansadhan Objective Question

जल संसाधन – Class 10 Jal Sansadhan Objective Question answer in hindi Bihar board . कक्षा-10 Bihar Board Matric Exam 2024 सामाजिक विज्ञान भूगोल ( जल संसाधन ) का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आपको इस पेज में दिया गया है यह परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है, class 10th geography objective question 2024, Class 10th Jal Sansadhan Objective question 2024 , class 10th Jal Sansadhan ka objective question 2024. ] भूगोल (Geography) का जल संसाधन सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर

जल संसाधन - Geography Class 10 Jal Sansadhan Objective Question

जल संसाधन – Geography Class 10 Jal Sansadhan Objective Question

1. संसार की सबसे लम्बी नहर का नाम क्या है ?

(A) इंदिरा गाँधी नहर
(B) राजीव गाँधी नहर
(C) जवाहरलाल नेहरू नगर
(D) महात्मा गाँधी नहर

 Answer -【A】

2. कोसी परियोजना से उत्पन्न बिजली का आधा भाग किस देश को जाता है ?

(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) चीन
(D) बांग्लादेश

 Answer -【A】

3. ‘खादीन’ कहाँ पाया जाता है ?

(A) जैसलमेर
(B) बाड़मेर
(C) दिल्ली
(D) मैसूर

 Answer -【A】

4. स्वतंत्र भारत की पहली नदी घाटी परियोजना कौन है ?

(A) दामोदर घाटी परियोजना
(B) भाखड़ा नांगल परियोजना
(C) हीराकुण्ड परियोजना
(D) कोसी परियोजना

 Answer -【A】

5. खारे जल की सबसे बड़ी झील कौन है ?

(A) बैकाल
(B) लोनार
(C) कैस्पियन
(D) मृतसागर

 Answer -【C】
Class 10 Jal Sansadhan Objective Question

6. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है ?

(A) 55%
(B) 60%
(C) 65%
(D) 70%

 Answer -【C】

7. कुल जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है ?

(A) 9.5%
(B) 95.5%
(C) 96.5%
(D) 96.6%

 Answer -【C】

8. जल कितने प्रकार का होता है ? :

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

 Answer -【B】

9. नर्मदा घाटी परियोजना से कितने राज्यों को लाभ मिलता है ?

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

 Answer -【A】
Class 10 Jal Sansadhan Objective Question

10. राष्ट्रीय पेयजल मिशन पहले कितने जिलों में प्रारंभ किया गया ?

(A) 13
(B) 55
(C) 33
(D) 75

 Answer -【B】

11. पृथ्वी पर पीने लायक मीठा जल कितना प्रतिशत है ?

(A) 2.5%
(B) 4.5%
(C) 9.5%
(D) 96.5%

 Answer -【A】

Matric exam bhugol ka objective question || Bihar Board Class 10th Social Science Objective Questions

12. ‘राष्ट्रीय पेयजल मिशन’ कब आरंभ किया गया ?

(A) 1986
(B) 1989
(C) 1991
(D) 1994

 Answer -【C】

13. भारत में जल का सबसे अधिक उपयोग किस कार्य के लिए होता है ?

(A) विद्युत उत्पादन
(B) सिंचाई
(C) मनोरंजन
(D) नौकायन

 Answer -【B】

14. कावेरी जल विवाद कितने राज्यों के मध्य है ?

(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) सात

 Answer -【B】

15. इंदिरा गाँधी नहर किस राज्य में है ?

(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान

 Answer -【D】

16. कुल उपलब्ध जल में पीने लायक जल कितना है ?

(A) 70%
(B) 25%
(C) 29%
(D) 96%

 Answer -【B】
Class 10 Jal Sansadhan Objective Question

17. भारत में सबसे लम्बा बाँध है-

(A) रिहन्द बाँध
(B) हीराकुण्ड बाँध
(C) नरौरा बाँध
(D) भाखड़ा नांगल बाँध

 Answer -【B】

18. समुदाय की सम्पदा किसे कहा जाता है ?

(A) खनिज
(B) जल
(C) वन
(D) मिट्टी

 Answer -【B】

19. मीठे जल की सबसे ऊँची झील का क्या नाम है ?

(A) टिटिकाका
(B) बैकाल
(C) विनिपेग
(D) विंडसर

 Answer -【A】

20. कोसी परियोजना में किस स्थान पर बराज बनाया गया है ?

(A) हनुमान नगर
(B) राजेंन्द्र नगर
(C) इंदिरा नगर
(D) जगजीवन नगर

 Answer -【A】

21. वृहद् क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं-

(A) उजला ग्रह
(B) लाल ग्रह
(C) नीला ग्रह
(D) हरा ग्रह

 Answer -【C】

22. देश में सिंचित कृषि क्षेत्र का प्रतिशत कितना है ?

(A) 38%
(B) 23%
(C) 42%
(D) 51%

 Answer -【A】
Class 10 Jal Sansadhan Objective Question

23. सबसे गहरी खारे जल की झील कौन है ?

(A) मृतसागर
(B) बैकाल
(C) चिल्का
(D) ह्यूरन

 Answer -【A】

Class 10th Social Science Objective Question || social science class 10 mcq question answer 2024 bihar board

24. पूर्वोत्तर राज्यों के जल में किसकी मात्रा अधिक मिलती है ?

(A) फ्लोराइड
(B) लोहा
(C) आर्सेनिक
(D) कार्बन

 Answer -【B】

25. चम्बल घाटी परियोजना में कितने बाँध बनाये गये हैं ?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

 Answer -【C】

26. किस देश में कम वर्षा के बावजूद पानी का अभाव नहीं है ?

(A) यमन
(B) कुवैत
(C) इजराइल
(D) दुबई

 Answer -【C】

27. मैथन बाँध किस नदी पर बना है ?

(A) बराकर
(B) दामोदर
(C) नर्मदा
(D) कृष्णा

 Answer -【A】

28. इनमें कौन जल का स्रोत नहीं है ?

(A) कुआँ
(B) नल
(C) झरना
(D) हिमनद

 Answer -【B】

29. भूमिगत जल का अधिक उपयोग किस क्षेत्र में होता है ?

(A) उत्तर भारत
(B) पश्चिम भारत
(C) उत्तर-पूर्व भारत
(D) दक्षिण भारत

 Answer -【A】

30. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है ?

(A) गंगा
(B) गंडक
(C) कोसी
(D) पुनपुन

 Answer -【C】

31. इनमें कौन बाँध दामोदर नदी पर निर्मित नहीं है ?

(A) कोनार
(B) तिलैया
(C) बोकारो
(D) पंचेत

 Answer -【B】

32. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर बनी है ?

(A) ब्यास
(B) सतलज
(C) यमुना.
(D) नर्मदा

 Answer -【B】

33. मीठे जल की सबसे बड़ी झील कौन है ?

(A) कैस्पियन
(B) बैकाल
(C) सुपीरियर
(D) टिटिकाका

 Answer -【C】

34. देश के बाँधों को किसने आधुनिक ‘भारत का मंदिर’ कहा था ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) पंडित नेहरू
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) स्वामी विवेकानन्द

 Answer -【B】

35. दिल्ली में खास हौज का निर्माण किस सदी में हुआ था ?

(A) 11वीं
(B) 14वीं
(C) 16वीं
(D) 19af

 Answer -【B】

social science question answer in hindi || samajik vigyan question answer || सामाजिक विज्ञान के प्रश्न उत्तर कक्षा 10


36. तुंगभद्रा परियोजना किस राज्य में स्थित है ?

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश

 Answer -【D】

37. भारत में सर्वाधिक वर्षा होती है-

(A) पूर्णिया में
(B) चेरापूंजी में
(C) कोच्चि में
(D) मावसिनराम में

 Answer -【D】

38. भूमिगत टंकी ‘टाँका’ किस राज्य में मिलता है ?

(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) दिल्ली
(D) महाराष्ट्र

 Answer -【B】

39. इनमें कौन बाँध बराकर नदी पर नहीं बना है ?

(A) तिलैया
(B) मैथन
(C) एयर
(D) बालपहाड़ी

 Answer -【C】

40. गंडाथूर गाँव कहाँ स्थित है ?

(A) गया
(B) सीतामढ़ी
(C) मैसूर
(D) हजारीबाग

 Answer -【C】

41. इनमें किस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बाढ़ नियंत्रण रहा है ?

(A) चम्बल
(B) कोसी
(C) भाखड़ा
(D) हीराकुण्ड

 Answer -【B】

42. गोविन्द सागर मानव निर्मित/ कृत्रिम जलाशय सम्बन्धित है-

(A) रिहन्द बाँध से
(B) भाखड़ा नांगल बाँध से
(C) नरौरा बाँध से
(D) हीराकुण्ड बाँध से

 Answer -【A】

43. संसार में सबसे लम्बा बाँध किस नदी पर विकसित है ?

(A) नर्मदा
(B) गंगा
(C) ब्राह्मणी
(D) महानदी

 Answer -【D】

44. वर्षाजल संग्रहण ढाँचा हर घर में बनाना किस राज्य में कानून अनिवार्य है ?

(B) तमिलनाडु
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
(A) बिहार

 Answer -【B】

45. कृष्णा नदी पर विकसित नदी घाटी परियोजना का क्या नाम है ?

(A) तुंगभद्रा
(B) सोन
(C) नागार्जुन सागर
(D) मेट्टर

 Answer -【C】

46. भारत में वर्षा के द्वारा प्रतिवर्ष प्रति व्यक्ति लगभग कितना जल मिल जाता है ?

(A) 410 घन मीटर
(B) 690 घन मीटर
(C) 4000 घन मीटर
(D) 532 घन मीटर

 Answer -【C】

47. इनमें से किस राज्य को नर्मदा घाटी परियोजना से लाभ नहीं मिल पाता है ?

(A) झारखंड
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

 Answer -【A】

48. इनमें राजस्थान की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना कौन-सी है ?

(A) चंबल
(B) नागार्जुन सागर
(C) इंदिरा गाँधी नहर
(D) भाखड़ा नांगल

 Answer -【C】

About the author

My name is Najir Hussain, I am from West Champaran, a state of India and a district of Bihar, I am a digital marketer and coaching teacher. I have also done B.Com. I have been working in the field of digital marketing and Teaching since 2022

Leave a comment