बिहार : जनसंख्या एवं नगरीकरण – Bihar Jansankhya Evam Nagarikaran Objective Question

भूगोल (सामाजिक विज्ञान) पाठ – 5 (ग) “बिहार : जनसंख्या एवं नगरीकरण – Bihar Jansankhya Evam Nagarikaran Objective Question : प्यारे बच्चों इस पेज पर Bihar board class 10th के भूगोल का पाठ – 5 (ग) “बिहार : जनसँख्या एवं नगरीकरण” का सभी महत्वपूर्ण Objective Questions दिया गया है जो लगभग हर साल बोर्ड परीक्षा में पूछा जाता है तो यहाँ से आप इस पाठ का अच्छे से अध्यन कर सकते है और बोर्ड परीक्षा में अच्छा रिजल्ट ला सकते है

बिहार : जनसंख्या एवं नगरीकरण - Bihar Jansankhya Evam Nagarikaran Objective Question

| bihar board class 10th भूगोल बिहार जनसँख्या एवं नगरीकरण Objective Questions Answer | Geography Chapter – 5 Bihar Jansankhya Evam Nagarikaran Objective Question Answer 2024 | Class 10th social Science VVI Objective Questioin | Samajik Vigyan Objective Question Class 10th | Bihar Jansankhya Evam Nagarikaran | Bihar board class 10वीं भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर |

बिहार : जनसंख्या एवं नगरीकरण – Bihar Jansankhya Evam Nagarikaran Objective Question

1 . 2001 ई ० में बिहार की कुल जनसंख्या थी :

( A ) 8 करोड़ से कम

( B ) 9 करोड़ से अधिक

( C ) 8 करोड़ से अधिक

( D ) इनमें से कोई नहीं                       

Ans-( C)

2 . 2001 ई ० की जनगणना के अनुसार बिहार में प्रतिवर्ग किलोमीटर कितने व्यक्ति रहते हैं ?

( A ) 772 व्यक्ति

( B ) 881 व्यक्ति

( C ) 981 व्यक्ति

( D ) 781 व्यक्ति                                

Ans-( B )

3 . सबसे अधिक आबादी वाला कौन जिला है ?

( A ) भागलपुर

( B ) पटना

( C ) नालन्दा

( D ) मुंगेर                                           

Ans-( B)

4. सासाराम नगर का विकास हुआ था :

( A ) मध्ययुग में

( B ) प्राचीन युग में

( C ) वर्तमान युग में

( D ) आधुनिक समय में                    

Ans-( A)  

 5 . 1991-2001 ई ० के दौरान बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर है

( A ) 30 प्रतिशत

( B ) 28 प्रतिशत

( C ) 28.63 प्रतिशत

( D ) इनमें से कोई नहीं                        

Ans-( D )

6. बिहार में ग्रामीण आबादी है :

( A ) 89.5 प्रतिशत

( B ) 79.5 प्रतिशत

( C ) 99.5 प्रतिशत

( D ) शून्य प्रतिशत                             

Ans-( A )

7. अविभाजित बिहार में एक मात्र नियोजित नगर था

( A ) पटना

( B ) मुंगेर

( C ) टाटानगर

( D ) गया                                          

Ans-( C )

8 . 2001 ई ० की जनगणना के अनुसार बिहार की नगरीय आबादी है :

( A ) 20.5 प्रतिशत

( B ) 15.5 प्रतिशत

( C ) 10.5 प्रतिशत

( D ) 25.5 प्रतिशत                            

Ans-( C )   

9. बिहार का सबसे बड़ा नगर कौन है ?

( A ) पटना

( B ) गया

( C ) भागलपुर

( D ) दरभंगा                                      

Ans-( A )

10. बिहार – झारखंड का विभाजन कब हुआ ?

( A ) 1 नवम्बर 2000

( B ) 15 नवम्बर 2000

( C ) 15 नवम्बर 2001

( D ) 15 नवम्बर 2007                        

Ans-( B)

11. वैशाली जिला का मुख्यालय कहाँ है ?

( A ) सोनपुर

( B ) हाजीपुर

( C ) गोरौल

( D ) भगवानपुर                                 

Ans-( A)

12. भोजपुर जिला का मुख्यालय कहाँ है ?

( A ) भभुआ

( B ) बिहिया

( C ) आरा

( D ) डुमराँव।                                   

Ans-( C )

13  . बिहार में कितने प्रमंडल है?

(A) 5

(B) 7

(C) 9

(D) 11

Ans:-(C)

14. तिरहुत प्रमंडल का मुख्यालय कहाँ है?

(A) मुजफ्फरपुर

(B) सीतामढ़ी

(C) वैशाली

(D) शिवहर

Ans:-(A)

15. बिहार में सबसे कम वर्षा किस जिला में होती है?

(A) पूर्णिया

(B) सीवान

(C) पश्चिमी चम्पारण

(D) बक्सर

Ans:-(D)

16. राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि हुई है?

(A) 80%

(B) 75%

(C) 65%

(D) 86%

An s:-(B)

17. निम्नलिखित में से कौन खाद्यान्न फसल है?

(A) जूट

(B) कपास

(C) तंबाकू

(D) धान

Ans:-(D)

18. बिहार में सर्वाधिक मक्का किस जिले में उपजाया जाता है?

(A) दरभंगा

(B) पटना

(C) खगड़िया

(D) सीतामढ़ी

Ans:-(C)

19. बिहार में गन्ना का सर्वप्रमुख उत्पादक इनमें से कौन जिला है?

(A) दरभंगा

(B) सारण

(C) मुजफ्फरपुर

(D) पश्चिम चम्पारण

Ans:-(D)

20. लीची के उत्पादन के लिए बिहार के कौन दो जिले प्रसिद्ध हैं?

(A) पूर्णिया और कटिहार

(B) गया और नवादा

(C) पटना और नालंदा

(D) मुजफ्फरपुर और वैशाली

Ans:-(D)

21. बिहार देश में सर्वोच्च स्थान रखता है।

(A) अमरूद उत्पादन में

(B) लीची उत्पादन में

(C) दोनों में

(D) किसी में नहीं

Ans:-(C)

22. निम्नलिखित में कौन धरातलीय जल का स्रोत नहीं है?

(A) हैंडपम्प

(B) कुआँ

(C) नदी

(D) नलकूप

Ans:-(C)

23. दक्षिण बिहार की सबसे लंबी नदी है-

(A) सरयू

(B) गंडक

(C) पुनपुन

(D) सोन

Ans:-(D)

24. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस

(A) पश्चिम चम्पारण

(B) रोहतास

(C) सिचान

(D) पटना

Ans:-(B)

25. इनमें से कौन-सा नहर भारत-नेपाल सीमा पर

(A) त्रिवेणी नहर

(B) सारण महर

(C) सोन नहर

(D) डाका नहर

Ans:-(A)

26. बिहार का सबसे पवित्र त्योहार निम्न में से किसे माना जाता है।

(A) दुर्गा पूजा

(B) छठ पूजा

(0) वसंत पंचमी

(D) दिपावलो

Ans:-(B)

27. बिहार की किस नदी पर नदी घाटी परियोजना नहीं है।

(A) सोन

(B) गंडक

(C) कोसी

(D) पुनपुन

Ans:-(D)

28. बाल्मीकि नगर में किस परियोजना का निर्माण हुआ है।

(A) सोन परियोजना

(B) गंडक परियोजना

(C) बरनार परियोजना

(D) कोसी परियोजना

Ans:-(B)

29. 1955 ई० में किस नदी घाटी परियोजना का आरंभ हुआ?

(A) कोसी परियोजना

(B) गंडक परियोजना

(O सोन परियोजना

(D) बागमती परियोजना

Ans:-(A)

30.कोसी नदी घाटी परियोजना का आरंभ हुआ-

(A) 1950

(B) 1948

(C) 1952

(D) 1955

Ans:-(D)

31. बागमती परियोजना बिहार के किस जिले में शुरू हुई?

(A) सीतामढ़ी

(B) चंपारण

(C) सारण

(D) गोपालगंज

Ans:-(A)

32.बरनार जलाशय परियोजना बिहार के किस जिले में अवस्थित है।

(A) मुंगेर

(B) जमुई

(C) बाँका

(D) नवादा

Ans:-(B)

33. जमुई जिले में कौन सी जलाशय परियोजना चलाई जा रही है?

(A) बरनार

(B) बागमती

(C) ऊपरी किऊल

(D) दुर्गावती

Ans:-(A)

34. पलास तथा महुआ किस प्रकार के वनों के वृक्ष है?

(A) आई पतझड़ वन

(B) शुष्क पतझड़ वन

(C) दोनों प्रकार के

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(B)

35. किस पक्षी को बिहार का राजकीय पक्षी घोषित किया गया है?

(A) कोयल

(C) कौआ

(B) चील

(D) गौरेया

Ans:-(D)

36, बिहार में कितने अभयारण्य है?

(A) 45

(B) 12

(C) 40

(D) 90

Ans:-(B)

37. कॉवर झील स्थित है.

(A) दरभंगा जिला में

(B) भागलपुर जिला में

(C) बेगूसराय जिला में

(D) मुजफ्फरपुर जिला में

Ans:-(C)

38. निम्न में किस स्थान को “पक्षियों का स्वर्ग” कहा जाता है?

(A) कुशेश्वर झील

(B) संजय गाँधी जैविक उद्यान

(C) कॉवर झील

(D) कोई नहीं

Ans:-(C)

39. भीमबाँध अभयारणय बिहार के किस जिले में अवस्थित है?

(A) बेगूसराय

(B) गया

(C) मुंगेर

(D) भागलपुर

Ans:-(C)

40. मन्दार हिल किस जिले में स्थित है?

(A) मुंगेर

(B) भागलपुर

(C) बांका

(D) बक्सर

Ans:-(C)

41. बिहार के मुख्य खनिज क्षेत्र है-

(A) दक्षिण का पठारी भाग

(B) उत्तर-पश्चिम का पर्वतीय भाग

(C) उत्तर बिहार का मैदान

(D) दक्षिण बिहार का मैदान

Ans:-(A)

42. बिहार के सोना अयस्क से प्रतिटन शुद्ध सोना प्राप्त होता है

(A) 05 से 06 ग्राम

(B) 0.1 से 0.6 ग्राम

(C) 00.00 से 0.1 ग्राम

(D) 0.001 से 0.003 ग्राम

Ans:-(B)

43. बिहार में मुख्य रूप से कौन-सा अभ्रक पाया जाता है?

(A) मस्कोव्हाईट

(B) फ्लोगोफाइट

(C) बायोटाइट

(D) मस्कोटाइट

Ans:-(A)

44. पाइराइट किस प्रकार का खनिज है?

(A) धात्विक

(B) अधात्विक

(C) परमाणु

(D) ईंधन

Ans:-(A)

45. पाइराइट के लिए विख्यात अमझोर पहाड़ी किस जिले में अवस्थित है?

(A) पटना

(B) गया

(C) अरवल

(D) रोहतास

Ans:-(D)

46.पाइराइट के उत्पादन में बिहार का भारत में क्यास्थान है

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) दसा

Ans:-(A)

47. बिहार में क्वाटर्ज की खाने निम्न में से कहाँ नहीं पाई जाती है?

(A) गया

(B) वैशाली

(C) मुंगेर

(D) बांका

Ans:-(B)

48. चीनी मिट्टी का भंडार बिहार के किस जिले में पाया जाता है?

(A) रोहतास

(B) कैमूर

(C) भागलपुर

(D) दरभंगा

Ans:-(C)

49. बिहार में स्लेट को खाने कहाँ पर हैं?

(A) चंपारण में

(B) दानापुर में

(C) खड़गपुर की पहाड़ियों में

(D) नवादा में

Ans:-(C)

50. ग्रेफाइट मुख्य रूप से बिहार के किस जिले से प्राप्त होता है?

(A) भागलपुर

(B) जमुई

(C) मुंगेर

(D) नवादा

Ans:-(C)

51. बिहार में खनिज तेल मिलने की संभावनाएं हैं-

(A) हिमालय क्षेत्र में

(B) दक्षिण बिहार के मैदान में

(C) दक्षिण बिहार के पहाड़ी क्षेत्र में

(D) गंगा के द्रोणी में

Ans:-(D)

52. निम्न में कौन खनिज बिहार राज्य में पाया जाता है?

(A) लौह अयस्क

(B) कोयला

(C) अभ्रक

(D) पेट्रोलियम

Ans:-(C)

53. काँटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में स्थापित है?

(A) पूर्णिया

(B) सीवान

(C) मुजफ्फरपुर

(D) पूर्वी चम्पारण

Ans:-(C)

54. नवीनगर तापीय विद्युत परियोजना का निर्माण किसके सहयोग से हो रहा है?

(A) रेलवे

(B) एन०टी०पी०सी०

(C) दोनों

(D) कोई नहीं

Ans:-(C)

55. बिहार में कार्यरत जल विद्युत परियोजनाओं की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?

(A) 50.60 मेगावाट

(B) 44.10 मेगावाट

(C) 35.60 मेगावाट

(D) 30.60 मेगावाट

Ans:-(B)

56. बिहार में जलविद्युत उत्पादन सबसे अधिक कहाँ होता है?

(A) बक्सर

(B) बरौनी

(C) गोपालगंज

(D) अररिया

Ans:-(C)

57. बिहार में बी०एच०पी०सी० द्वारा विद्युत परियोजनाओं की संख्या कितनी है?

(A)3

(B) 10

(C) 5

(D)7

Ans:-(B)

58. बिहार में इस समय कुल मिलाकर कितनी विद्युत उत्पादन की क्षमता है?

(A) 900 मेगावाट

(B) 1200 मेगावाट

(C) 100 मेगावाट

(D) 592 मेगावाट

Ans:-(D)

59. बिहार में सिगरेट का निर्माण किस नगर में होता है?

(A) मुंगेर

(B) जमालपुर

(C) भागलपुर

(D) पटना

Ans:-(A)

60. बिहार में सबसे बड़ा टाल क्षेत्र कीन है।

(A) राजगीर

(B) बड़हिया

(C) दरभंगा

(D) कैमूर

Ans:-(B)

61. किस नगर में कालीन तयार होता है?

(A) बिहारशरीफ

(B) गया

(C) दाउदनगर

(D) ओबरा

Ans:-(D)

 62..रेशम उद्योग का प्रसिद्ध केन्द्र कौन है?

(A) छपरा

(B) भागलपुर

(C) सीवान

(D) दरभंगा

Ans:-(B)

63. अशोक पेपर मिल किस जिला में स्थित है।

(A) दरभंगा

(B) रोहतास

(C) मधुवनी

(D) समस्तीपुर

Ans:-(A)

64. दरभंगा के बगल के एक शहर का नाम लहेरियासराय किस कारण पड़ा?

(A) लोहा उद्योग के कारण

(B) लाह उद्योग के कारण

(C) चर्म उद्योग के कारण

(D) लकड़ी उद्योग के कारण

Ans:-(B)

65. इनमें से किस स्थान पर सिमेंट का कारखाना नहीं है।

(A) छपरा

(B) जपला

(C) कल्याणपुर

(D) बनजारी

Ans:-(A)

66. खाद कारखाना कहाँ अवस्थित है?

(A) बरौनी

(B) बाढ़

(C) मोकामा

(D) लक्खीसराय

Ans:-(A)

67. बिहार के किस शहर में कांच उद्योग स्थापित है?

(A) हाजीपुर

(B) शाहपुर

(C) मुरकुण्डा

(D) भवानी नगर

Ans:-(A)

68. रेल वर्कशाप कहाँ स्थित है?

(A) जमालपुर

(B) भागलपुर

(C) मुंगेर

(D) पटना

Ans:-(A)

69 बिहार के किस जिले में जैविक खाद्य कारखाना स्थापित किया गया है?

(A) बेला (गया)

(B) बाढ़ (पटना)

(C) दरियापुर (सारण)

(D) चण्डी (नालन्दा)

Ans:-(D)

70. बिहार के किस जिले में रेलवे चक्का निर्माण उद्योग स्थापित किया गया ?

(A) नालन्दा

(B) छपरा

(C) सिवान

(D) गया

Ans:-(B)

71. निम्नलिखित में से किस उद्योग के कारखानों की संख्या बिहार में सबसे अधिक है?

(A) कागज

(B) वस्त्र

(C) तंबाकू

(D) काँच

Ans:-(B)

72. सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोविन्द सिंह का जन्म बिहार के किस नगर में हुआ था?

(A) मुंगेर

(B) खगड़िया

(C) पटना

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(C)

73. पटना में गोलघर किस उद्देश्य से बनाया गया था?

(A) सैनिक रखने के लिए

(B) अस्त्र-शस्त्र रखने के लिए

(C) अनाज रखने के लिए

(D) पूजा करने के लिए

Ans:-(C)

74. गोलघर कहाँ स्थित है?

(A) कोलकाता

(B) पटना

(C) दिल्ली

(D) गया

Ans:-(B)

75. सबसे बड़े पशु मेला का आयोजन किया जाता है:

(A) सोनपुर में

(B) हाजीपुर में

(C) बक्सर में

(D) भागलपुर में

Ans:-(A)

76. निम्न में कौन-सा जलप्रपात नवादा जिले में अवस्थित है?

(A) ककोलत

(B) कर्मनासा

(C) दुर्गावती

(D) जिआरकुंड

Ans:-(A)

77. बिहार के किस जिले में बिहार कृषि विश्वविद्यालय अवस्थित है?

(A) भागलपुर

(B) पटना

(C) मुजफ्फरपुर

(D) गया

Ans:-(A)

78. बिहार में राष्ट्रीय उच्चपथ की लंबाई कितनी है?

(A) 400 किमी०

(B) 4200.71 किमी०

(C) 4000 किमी०

(D) 2500 किमी०

Ans:-(B)

79. निम्न में से कौन-सा राष्ट्रीय मार्ग बिहार से होकर नहीं गुजरता है?

(A) NH-31

(B) NH-28

(C) NH-7

(D) NH48

Ans:-(C)

80. बिहार में रेल परिवहन की शुरुआत कब से माना जाता है?

(A) 1842 से

(B) 1860 से

(C) 1858 से

(D) 1862 से

Ans:-(B)

81. बिहार की पहली रेल लाईन थी-

(A) मार्टीन लाइट रेलवे

(B) ईस्ट इंडिया रेल मार्ग

(C) भारतीय रेल

(D) बिहार रेल सेवा

Ans:-(B)

82. बिहार की सीमा में रेलमार्ग की कुल लंबाई कितनी है?

(A) 6283 किमी

(B) 5283 किमी

(C) 7283 किमी

(D) 8500 किमी

Ans:-(A)

83. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 बिहार के किस शहर से होकर गुजरती है?

(A) नालन्दा

(B) पटना

(C) दरभंगा

(D) मुजफ्फरपुर

Ans:-(A)

84. राष्ट्रीय पोत संस्थान पटना के किस घाट पर स्थित है?

(A) महेन्द्रू घाट

(B) गाँधी घाट

(C) दीघा घाट

(D) बाँस घाट

Ans:-(A)

85. पटना हवाई अड्डा का क्या नाम है?

(A) जय प्रकाश अंतर्राष्ट्रीय हवाई पत्तन

(B) पटना हवाई अड्डा

(C) राजेन्द्र प्रसाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

(D) बिहार हवाई अड्डा

Ans:-(A)

86. बिहार के किस जिले में वायुयान विद्यालय (Flying school) अवस्थित है?

(A) भोजपुर

(B) गया

(C) पटना

(D) सारण

Ans:-(C)

87. ग्रांड ट्रंक रोड का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या क्या है?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Ans:-(B)

88. बिहार के किस जिले में रज्जू मार्ग प्रस्तावित है?

(A) बोधगया

(B) वैशाली

(C) सासाराम

(D) बांका

Ans:-(D)

89. जनसंख्या की दृष्टि से भारत में बिहार का स्थान क्या है?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

Ans:-(C)

90. 2001-2011 की अवधि में बिहार में जनसंख्या की वृद्धि दर थी।

(A) 28.60 प्रतिशत

(B) 29.60 प्रतिशत

(C) 25.07 प्रतिशत

(D) 22.34 प्रतिशत

Ans:-(C)

91. बिहार में लोगों की औसत आयु कितनी है?

(A) 62.5 वर्ष

(B) 65.8 वर्ष

(C) 68.1 वर्ष

(D) 70.3 वर्ष

Ans:-(C)

92. क्षेत्रफल के अनुसार बिहार का सबसे बड़ा जिला है।

(A) पूर्वी चम्पारण

(B) गया

(C) पश्चिमी चम्पारण

(D) रोहतास

Ans:-(C)

93. बिहार का सबसे बड़ा नगर कौन है?

(A) पटना

(B) भागलपुर

(C) हाजीपुर

(D) दरभंगा

Ans:-(A)

94. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या का प्रतिवर्ग किमी घनत्व क्या है?

(A) 1102 व्यक्ति

(B) 1029 व्यक्ति

(C) 859 व्यक्ति

(D) 828 व्यक्ति

Ans:-(A)

95. 2011 की जनगणना के अनुसार जनघनत्व में बिहार का देश में कौन-सा स्थान है?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

Ans:-(A)

96. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की साक्षरता कितनी है?

(A) 28.7%

(B) 61.8%

(C) 70.9%

(D) 85.3%

Ans:-(B)

97. 2011 के अनुसार बिहार में पुरुष साक्षरता दर कितनी है?

(A) 69.2%

(B) 70.2%

(C) 71.2%

(D) 72.2%

Ans:-(C)

98. 2011 के अनुसार बिहार में महिला साक्षरता कितनी है?

(A) 51.5%

(B) 50.5%

(C) 52.5%

(D) 49.5%

Ans:-(A)

99. 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे अधिक साक्षरता प्रतिशत किस जिले का है?

(A) पटना

(B) रोहतास

(C) भोजपुर

(D) मुंगेर

Ans:-(B)

100. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की ग्रामीण आबादी है-

(A) 89.50%

(B) 88.70%

(C) 79.50%

(D) 78.70%

Ans:-(B)

101. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में नगरों की संख्या कितनी है?

(A) 199

(B) 44

(C) 30

(D)65

Ans:-(A)

102. अविभाजित बिहार में एक मात्र नियोजित नगर था।

(A) पटना

(C) टाटा नगर

(B) मुंगेर

(D) गया

Ans:-(C)

 103. निम्नलिखित में से कौन परियोजना बिहार राज्य

(A) कोसी परियोजना

(B) सोन परियोजना

(C) गंडक परियोजना

(D) इनमें से सभी

Ans:-(D)

104. बिहार में कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग वनाच्छादित है?

(A) 5.62%

(B) 6.87%

(C)7.32%

(D) 8.62%

Ans:-(C)

105. तख्त श्री हरमंदरजी साहिब कहाँ स्थित है?

(A) पटना

(B) अमृतसर

(C) दिल्ली

(D) आगरा

Ans:-(A)

106. 2001 में बिहार की कुल जनसंख्या थी।

(A) 8 करोड़ से कम

(B) 9 करोड़ से अधिक

(C) 8 करोड़ से अधिक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(C)

Ans:-(C)

About the author

My name is Najir Hussain, I am from West Champaran, a state of India and a district of Bihar, I am a digital marketer and coaching teacher. I have also done B.Com. I have been working in the field of digital marketing and Teaching since 2022

Leave a comment