हेलो मेरे प्यारे दोस्तों अगर आप msc कर चुके और आप msc ke baad kya kare इस कन्फूशन में है अभी तो ये आर्टिकल आपको नहीं निर्देश देगी की आपको msc के बाद क्या करनी चाहिए जिसमे आपको सरकारी जौकरी या प्राइवेट अधिक सैलरी वाला नौकरी मिल सके |
एमएससी (मास्टर ऑफ़ आर्ट्स) क्या है? – MSc ke baad kya kare
MSC करने के बाद हम आपको सही करियर चुनने के लिए कुछ उपयोगी सुझाव देंगे जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस ब्लॉग पोस्ट से आप अपने करियर के लिए सही निर्णय लेने में सहायता प्राप्त करेंगे।
सबसे पहले मास्टर ऑफ़ साइंस की डिग्री 1858 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन में द्वारा शुरू की गई थी। एमएससी आमतौर पर ऐसे प्रोग्राम जिसमे साइंटिफिक और मैथमेटिकल सब्जेक्ट पर अधिक फोकस्ड होते हैं।जब छात्रो की MSc ke baad kya kare, तो छात्रों के पास कई विकल्प होते हैं, जिनके बारे में हमने इस ब्लॉग में विस्तार से बताया है।
MSc के बाद क्या करें- Courses and Career के अवसर
दोस्त msc करने के बाद जिंदगी कुछ अनोखी करने के लिए बहुत ऐसे प्रोफ़ेशनल कोर्सेज है जो अग्रलिखित है |
- MBA
- PhD
- Digital marketing
- Post Graduate Diploma in Management(PGDM)
- Merchant Navy
- Civil services exam
- M.Phil
- B.Ed.
ध्यान दे ! :- उप्पर दिए गए सभी कोर्सेज को बहुत ही आसानी से कर सकते है और अपना करियर को बेहतर कर सकते है |
MBA – Master of Business Administration
जब आप एमएससी कर लेते है तो आप MBA मास्टर कोर्सेज को कर सकते है जो 2 वर्षीय होता है, जिसको 4 सेमेस्टरो में बटा होता है जिसको आप 6-6 महीने के अंतराल में पूरा कर सकते है इसमें आपको बिज़नेस स्किल, बिज़नेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग स्किल आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। जब आप MBA के पहले साल में होते है तो आपको मैनेजमेंट के विषयो को अध्ययन कराया जाता है | साथ ही जब आप दूसरे साल में प्रवेश करते है तो आपको स्पेशलाइज़्ड विषय को अध्ययन कराया जायेगा | इस कोर्सेज में एडमिशन हेतु किसी भी स्ट्रीम के छात्र नामांकन करा सकता है | MBA के अंदर को कुछ स्पेसल सब्जेक्ट है जो अग्र लिखित है |
- MBA in Finance
- MBA in Marketing
- MBA in Human Resource Management
- MBA in International Business
- MBA in Information Management
- MBA in Operation Management
ध्यान दे ! : इन सभी कोर्सेज को आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार चुनाव कर सकते है और अपने करियर को पहले से बेहतर कर सकते है |
कोर्स को करने हेतु योग्यता
आवश्यक योग्यता नीचे बताई गई है:
- छात्र BBA या किसी भी स्ट्रीम से ग्रेडुकेशन पूरा होना चाहिए |
- भारत के कुछ यूनिवर्सिटी में अड्मिशन के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी तब ही छात्र MBA के लिए पात्र होगा |
- विदेश के कुछ यूनिवर्सिटी में छात्र को GMAT/GRE स्कोर का डिमांड रहता है
- साथ विदेश में एडमिशन हेतु आपको IELTS या TOEFL की स्कोर की भी जरुरत होती है |
- तथा विदेश में कुछ यूनिवर्सिटी है जो आपसे 2/3 साल के एक्सप्रिएंसेस भी मांगती है |
ध्यान दे ! : ये जानकरी हमने गूगल के माधयम से लिया है आप अड्मिशन लेते समाये इसकी जाँच जरूर करे |
विदेश के टॉप यूनिवर्सिटी
विदेश में कुछ टॉप यूनिवर्सिटी है जिसका लिस्ट अग्रलिखित है |
- हार्वर्ड विश्वविद्यालय
- मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- पर्ड्यू विश्वविद्यालय
- व्हार्टन स्कूल, पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय
- स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
- आईई बिजनेस स्कूल, आईई विश्वविद्यालय
- लंदन बिजनेस स्कूल
- एचईसी पेरिस
- मिशिगन यूनिवर्सिटी
- नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
- जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी
- इंडियाना विश्वविद्यालय
- कॉर्नेल विश्वविद्यालय
- एरिजोना स्टेट विश्वविद्यालय
ध्यान दे ! : – उप्पर दिए गए जानकरी के अनुसार ये सभी यूनिवर्सिटी टॉप यूनिवर्सिटी के अंदर आते है आप अपने रिसर्च के बाद ही एडमिशन ले |
भारत के टॉप यूनिवर्सिटी
भारत में कुछ टॉप यूनिवर्सिटी है जिसका लिस्ट अग्रलिखित है |
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड, नई दिल्ली
- आईआईएम लखनऊ
- आईआईएम अहमदाबाद
- एमडीआई गुड़गांव
- एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल, नोएडा
- दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
- केजे सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, मुंबई
- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस, पुणे
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
ध्यान दे ! ये है भारत के सबसे प्रसिद्ध टॉप यूनिवर्सिटी जो कराती सबसे बेहतर MBA Degree Courses, नामांकन करने हेतु इसके बारे में अध्ययन जरूर करे |
PHD – पीएचडी
दोस्त जब आप एमएससी कर लेते हैं तो एमएससी करने के बाद आप एचडी की डिग्री भी हासिल कर सकते हैं जहां एचडी का फुल फॉर्म होता है डॉक्टर आफ फिलासफी जो एक एचडी का सबसे उच्च स्तरीय डिग्री होता है एचडी लगभग 3 से 5 साल का डिग्री कोर्सेज होता है इसके बाद आप अपने नाम के आगे डॉ डॉट लगना शुरू कर सकते हैं क्योंकि यह एक के डॉक्टोरल डिग्री है अगर आप चाहते हैं किसी कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर या फिर लेक्चर करना तो फिर आप इस पीएचडी डिग्री को हासिल कर सकते हैं की जानकारी होनी चाहिए जो अग्रलिखित है में
योग्यता -PHD
एचडी में एडमिशन हेतु आपको कुछ योग्यताओं को फुलफिल करना होगा जो नीचे दिया गया है
- आप भारत में पीएचडी की डिग्री हासिल करना चाहते हैं तो आपको न्यूनतम मार्क्स 55% और एक ग्रेजुएशन की डिग्री 3 वर्षीय होना चाहिए साथी 2 वर्ष का मास्टर की डिग्री होना अनिवार्य है
- भारत में पीएचडी करने हेतु आपको UGC-NET/GATE का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा कुछ स्टाफ ऐसे होते हैं जिसको आप स्टेट लेवल पर और कुछ एग्जाम ऑफ यूनिवर्सिटी के द्वारा भी दे सकते हैं
- अगर आप और ब्रांड में पीएचडी करना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएट 3 वर्षीय और मास्टर डिग्री 2 वर्षीय आपके पास होना अनिवार्य है
- साथी अंग्रेजी भाषा की जानकारी भी होना जरूरी है
- अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए आवेदन के एक भाग में एक रिसर्च प्रपोजल, रिसर्च एंट्रेंस और मेथाडोलॉजी की आवश्यकता पड़ती है
- जिस विषय में आप एचडी करना चाहते हैं उसे विषय के बारे में आपको जानकारी होना चाहिए
- पीएचडी करने हेतु आपकी मास्टर डिग्री में न्यूनतम मार्क्स 65% होना चाहिए
- एक अच्छाIELTS/TOEFL स्कोर अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के प्रमाण के रूप में होना बहुत जरूरी है
ध्यान दें ! ऊपर दिए गए सभी जानकारी गूगल के अनुसार लिया गया है आप अपने अनुसार योग्यता की जांच करें और फिर से पीएचडी के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं
टॉप विदेशी विश्वविद्यालय
विश्व की टॉप विदेशी विश्वविद्यालय जो अग्रलिखित है
- ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
- हार्वर्ड विश्वविद्यालय
- कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
- येल विश्वविद्यालय
- ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय
- टोरंटो विश्वविद्यालय
- अल्बर्टा विश्वविद्यालय
- लुडविग-मैक्सिमिलियन- म्यूनिख विश्वविद्यालय
- म्यूनिख टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी
- मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- पर्ड्यू विश्वविद्यालय
- स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
- ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
- आरएमआईटी विश्वविद्यालय
- मेलबर्न विश्वविद्यालय
- सिडनी विश्वविद्यालय
- क्वींसलैंड विश्वविद्यालय
शीर्ष भारतीय विश्वविद्यालय
भारत के टॉप विश्वविद्यालय जो नीचे दिए गए हैं:
- फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली विश्वविद्यालय
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
- IIM (आईआईएम)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, कलकत्ता
- दिल्ली विश्वविद्यालय
- जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय
- एम्स दिल्ली – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई
- एलपीयू जालंधर – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
- इग्नू दिल्ली – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
ध्यान दें ! अप प्रत्येक के सभी विश्वविद्यालय गूगल पर सर्च करने के बाद मिला है तो उसको यहां पर इंक्लूड किया गया है आप अपने जानकारी के हिसाब से इस पर और ज्यादा रिसर्च कर सकते हैं
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM)
जब आप एमएससी या ग्रेजुएशन फाइनल कर लेते हैं तो आपके पास एक और ऑप्शन होता है जिसमें आप पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कर सकते हैं और अपना कैरियर और भी बेहतर बना सकते हैं
नीचे दिए गए कुछ ऐसे कोर्सेज है जिसको आप पोस्ट ग्रेजुएशन इन मैनेजमेंट के अंदर कर सकते हैं
- Business Development
- International Business
- Management & Leadership
- Entrepreneurship
- Project Management
- Strategy
- Marketing
- HR Development
- Financial Accounting
- Managerial Economics
- Organisational Behaviour
- E-Commerce
- Advertising & Public Relations
ध्यान दें ! ऊपर दिए गए सभी डिग्रीस का पीडीएस यानी की पोस्ट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट के अंदर पूरा कर सकते हैं जो आप एमएससी के बाद इसे पूर्ण कर सकते हैं
योग्यता
दोस्त अब बात करते हैं की पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट में एडमिशन लेने के लिए आपका क्या योग्यता होनी चाहिए |
- छात्रों को किसी भी STREAM में ग्रेजुएशन पूर्ण होना चाहिए
- भारत में कुछ ऐसे एंट्रेंस एग्जाम है जिसको आप पर क्लियर करने के बाद पीजीडीएम के लिए योग्य हो सकते हैं Common Aptitude Test (CAT)/Management Aptitude Test (MAT)/Common Management Aptitude Test (CMAT)/Symbiosis National Aptitude Test (SNAP)
- ही विदेशी कुछ ऐसे यूनिवर्सिटीज है जहां पर आपसे GMAT/GRE स्कोर की डिमांड की जाती है
- विदेश में एचडी के लिए आपके पास IELTS या TOEFL स्कोर होना आवश्यक है
ध्यान दें ! ऊपर दिए गए जानकारी आपके हित में है आप इसे पूरा करके पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट में एडमिशन यानी कि इसके लिए एलिजिबल हो सकते हैं
टॉप विदेशी विश्वविद्यालय
टॉप यूनिवर्सिटीज है जिसका लिस्ट नीचे दिया गया है
- टोरंटो विश्वविद्यालय
- हांगकांग साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी
- लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस एंड फाइनेंस
- ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन
- मोनाश विश्वविद्यालय
- मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- पर्ड्यू विश्वविद्यालय
- व्हार्टन स्कूल, पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय
- स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
- आईई बिजनेस स्कूल, आईई विश्वविद्यालय
शीर्ष भारतीय विश्वविद्यालय
भारत के कुछ ऐसे यूनिवर्सिटी से जो टॉप लिस्ट के अंदर आते हैं जिनको नीचे लिस्ट किया गया है
- भारतीय प्रबंधन संस्थान
- एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च
- नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
- अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान
- ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
- पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी
- दून बिजनेस स्कूल
- एनडीआईएम दिल्ली
- आईएफएमआई बिजनेस स्कूल
- आईपीई हैदराबाद
ध्यान दें ! सभी जानकारी यूनिक और सटीक है जिसको सही तरीके से अनुसरण करने के बाद आप पोस्ट ग्रैजुएट मैनेजमेंट में एडमिशन ले सकते हैं
मर्चेंट नेवी
जब आप एमएससी कर लेते हैं तो आपके पास एक और बेहतर सा करियर अफसर होता है मर्चेंट नेवी जो डिफेंस ने भी देश की मेरी टाइम मटेरियल विंग है एक नॉर्मल शिव के सवाल होते हैं जिनका उपयोग अंतरराष्ट्रीय संकट यानी की दुविधा के समय देश की जल सीमा की सुरक्षा हेतु किया जाता है नीचे कुछ कोर्सेज दिए गए हैं जिसे आप करके डिफेंस ने भी या आर्म्ड फोर्स जॉइन कर सकते हैं
- Technical graduate course (TGC)
- Short service commission (SSC)
सिविल सर्विस एग्जाम – Technical graduate course (TGC)
जी मर्चेंट नेवी के लिए आपको सिविल सर्विसेज एक्जाम पास करने होंगे जो भारत की एक प्रतियोगिता परीक्षा है जिसके परिणाम के आधार पर अब भारत सरकार द्वारा केंद्र और राज्य प्रशासन के सिविल सर्विसेज ऑफिसर जैसे कि आईएएस आईपीएस आईएफएससी बन सकते हैं आप जानते हैं कि यूपीएससी प्रत्येक वर्ष सिविल सर्विसेज का इम्तिहान आयोजित करती है तो सिविल सर्विसेज एक्जाम तीन चरणों में संपन्न करती है
- Preliminary Examination – Preliminary एग्जाम प्रत्येक वर्ष जून महीने में होता है और रिजल्ट अगस्त में आता है ।
- Mains Examination – mains एग्जाम प्रत्येक वर्ष अक्टूबर महीने में होता है और रिजल्ट जनवरी में आता है।
- Interview – इंटरव्यू प्रत्येक वर्ष मार्च महीने में होता है और रिजल्ट मई में आता है।
डिजिटल मार्केटिंग
अब बात करते हैं यदि आप पर एमएससी कर लिए हैं और एमएससी आपकी फाइनल है तो आप डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में आप उतर सकते हैं इसमें आप इंटरनेट या ऑनलाइन के माध्यम से जैसे कंप्यूटर मोबाइल सोशल साइंस के माध्यम से होने वाले सभी मार्केटिंग डिजिटल रूप से सीख सकते हैं और इसी को ही तो कहते हैं डिजिटल मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग का बहुत ही बड़ा लाभ है
जिसमें आप किसी भी प्रोडक्ट या सर्विसेज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं क्योंकि आज इंटरनेट की पहुंचे और इंटरनेट हर जगह भारत के विश्व के प्रत्येक कोने में है यूट्यूब एसडीओ व्हाट्सएप आदि यह सभी डिजिटल मार्केटिंग के समाधान है और साथ ही ई-कॉमर्स मार्केटिंग सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन सोशल मीडिया मार्केटिंग ईमेल डायरेक्ट मार्केटिंग डिस्प्ले विज्ञापन इबुक और ऑप्टिकल डिस्क यह सब डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार ही तो है
योग्यता
मेरे प्यारे अजीत भाई तो जान लेते हैं डिजिटल मार्केटिंग के लिए आपका क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए |
- दोस्त यदि आप डिप्लोमा या बैचलर कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 10 + 2 और कम से कम 50% के साथ पास होना अनिवार्य है
- और साथ ही यदि आप डिजिटल मार्केटिंग में मास्टर डिग्री कोर्स लेना चाहते हैं तो आपके पास बैचलर की डिग्री तो अनिवार्य होनी चाहिए
- इसके अलावा इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे कि IELTS/TOEFL जैसे COURSES करके तैयार रखना आवश्यक है
- साथ ही आपके पास लेटर आफ रिकमेंडेशन और स्टेटमेंट आफ परपज पास होना जरूरी है
टॉप विदेश विश्वविद्यालय
विश्व की सबसे टॉप यूनिवर्सिटी जो करते हैं डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज है जिसे नीचे दिया गया है
- किंग्स कॉलेज लंदन
- हेरियट वाट विश्वविद्यालय
- डंडी विश्वविद्यालय
- साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय
- सरे विश्वविद्यालय
- केंटो विश्वविद्यालय
- अल्स्टर यूनिवर्सिटी
- कुम्ब्रिया विश्वविद्यालय
- इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूल, यूनाइटेड किंगडम
- एचईसी पेरिस, फ्रांस
- ESADE विश्वविद्यालय, स्पेन
- ईएससीपी विश्वविद्यालय, फ्रांस
- मैनचेस्टर विश्वविद्यालय, यूके
- क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय, यूके
- ट्रिनिटी बिजनेस स्कूल, आयरलैंड
- इरास्मस विश्वविद्यालय (RSM), नीदरलैंड
टॉप भारतीय विश्वविद्यालय
तू मेरे प्यारे भाई जान यह है भारत की सबसे टॉप विश्वविद्यालय जो क्रांति है डिजिटल मार्केटिंग जिसको नीचे दिया गया है |
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड, नई दिल्ली
- आईआईएम लखनऊ
- आईआईएम अहमदाबाद
- एमडीआई गुड़गांव
- एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल, नोएडा
- दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
- केजे सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, मुंबई
- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस, पुणे
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
एमफिल
सब आप एमएससी क्लियर कर लेते हैं तो आपके पास एक और बेहतर क्रेडिट ऑप्शन होता है जिसको हम बोलते हैं मास्टर और फिलॉसफी यानी कि एमफिल यह एक रिसर्च प्रोग्राम होता है जिसको वहां पर पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री करने के बाद इसे कर सकते हैं M.Phil. इस कोर्स में कोर्सेज में एडमिशन लेने हेतु छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा जैसे की NAT/SAT/GAT/UGC-JRF/GATE/VITMEE/CUCET यह सभी क्लियर होना चाहिए जिसे पास करने के बाद आपका इंटरव्यू दिया जाएगा सब ऑफ इंटरव्यू क्लियर कर जाते हैं तो आप M.phil एमपी कोर्स में एडमिशन है तो Eligible हो सकते हैं M.Phil 2 साल का कोर्स होता है जिसे आप 4 सेमेस्टर में पूरा कर सकते हैं
- sem1 – 4 कोर्स + सेमिनार
- sem2 – 3 कोर्स + शोध प्रबंध का पहला चरण
- sem3 – 1 कोर्स + आर एंड डी प्रोजेक्ट
- sem4 – शोध प्रबंध का दूसरा और तीसरा चरण
योग्यता
एमपी में एडमिशन लेने हेतु आपके कुछ योग्यताएं होती है जिसको पूर्ण करने के बाद आप एमपी में एडमिशन है तो पात्र हो सकते हैं आवश्यक योग्यता नीचे बताई गई है:
- भारत में M.Phil करने के लिए आपके पास न्यूनतम 55% के साथ 3 वर्ष की ग्रेजुएशन की डिग्री और 2 वर्ष की मास्टर डिग्री होनी आवश्यक है।
- भारत में M.phil करने के लिए NAT/SAT/GAT/UGC-JRF/GATE/VITMEE/CUCET जैसे एंट्रेंस एग्जाम क्लियर होने चाहिए। कुछ एंट्रेंस एग्जाम स्टेट द्वारा और यूनिवर्सिटी द्वारा भी कराये जाते हैं।
- यदि आप विदेश में M.phil करना चाहते हैं तो आपके पास 3 वर्ष की ग्रेजुएशन की डिग्री और 2 वर्ष की मास्टर डिग्री होनी जरूरी है।
- एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर इंग्लिश प्रोफिसिएंसी के रुप में होना आवश्यक है।
टॉप विदेश विश्वविद्यालय
दुनिया के टॉप विश्वविद्यालय नीचे दिए गए हैं:
- ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
- हार्वर्ड विश्वविद्यालय
- कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
- येल विश्वविद्यालय
- ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय
- टोरंटो विश्वविद्यालय
- अल्बर्टा विश्वविद्यालय
- लुडविग-मैक्सिमिलियन- म्यूनिख विश्वविद्यालय
- म्यूनिख टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी
- मैसाचुसेट्स टेक्नोलॉजी
- कैलिफोर्निया टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट
- पर्ड्यू विश्वविद्यालय
- स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
- ऑस्ट्रेलियाई नेशनल विश्वविद्यालय
- आरएमआईटी विश्वविद्यालय
- मेलबर्न विश्वविद्यालय
- सिडनी विश्वविद्यालय
- क्वींसलैंड विश्वविद्यालय
टॉप भारतीय विश्वविद्यालय
भारत के टॉप विश्वविद्यालय नीचे दिए गए हैं:
- फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली विश्वविद्यालय
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
- IIM (आईआईएम)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, कलकत्ता
- दिल्ली विश्वविद्यालय
- जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय
- एम्स दिल्ली – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई
- एलपीयू जालंधर – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
- इग्नू दिल्ली – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
बी.एड.
बी.एड. का फुल फॉर्म है Bachelor of Education। यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है, इसलिए इसमें आप ग्रेजुएशन के बाद ही एडमिशन ले सकते हैं। इसमें छात्रों को टीचर बनने के लिए तैयार किया जाता है। यदि आपका सपना टीचर बन कर देश का भविष्य तैयार करना है, तो आप बी.एड. कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।
एमएससी के बाद सर्टिफिकेट कोर्स
MSc ke baad kya kare यह प्रश्न आपको परेशान कर रहा है, तो एमएससी के बाद कई प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं जो इस प्रकार है-
- PGDM
- PGDCA
- Short-term certificate courses in Graphic Designing, Web Designing
- JAVA
- PG Diploma in Digital Marketing
- Tally Course
- Filmmaking
- Photography
- Web designing
- Foreign Language Courses
- Animation
आवेदन प्रक्रिया
MSc ke baad kya kare में विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप allboardsolutions.in कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज़
MSc ke baad kya kare के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा
- बैंक विवरण
एमएससी के बाद क्या करें–प्रतियोगी परीक्षा
सरकारी नौकरी चाहने वाले उम्मीदवार एमएससी के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
भारत की कुछ प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाएं इस प्रकार है:
- Railway
- UPSC civil services
- SSC
- Bank PO and Clerk
- NDA
एमएससी के बाद नौकरी के विकल्प और सैलरी
M.Sc के बाद आप कई क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं। हमने नीचे कुछ लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी दी है। (यह डाटा pay scale.com से लिया गया है)
नौकरी प्रोफ़ाइल | वेतन वार्षिक (INR) |
क्षेत्र अधिकारी | 25 लाख |
बायोमेडिकल केमिस्ट | 3 लाख |
प्रयोगशाला तकनीशियन | 4 लाख |
मैनेजर | 14 लाख |
शिक्षक | 5 लाख |
रिसर्च अस्सिटेंट | 4 लाख |
रिसर्चर | 3 लाख |
असिस्टेंट प्रोफेसर | 6 लाख |
स्टैटिस्टिशियन | 6 लाख |
FAQ
एमएससी के बाद हाई सैलरी कोर्स कौनसे हैं?
एमएससी के बाद हाई सैलरी कोर्स इस प्रकार है- MBA, PhD, Digital marketing।
एमएससी के बाद लोकप्रिय कोर्स कौनसे हैं?
एमएससी के बाद लोकप्रिय कोर्स
1. MBA,
2. PhD
3. Digital marketing
4. Post Graduate Diploma in Management(PGDM)
5. Merchant Navy
6. Civil services exam
7. M.Phil
8. B.Ed.