Bihar Board Class 10th Sanskrit:- मित्रो अगर आप कक्षा10वी के छात्र हैं। और Class 10th Sanskrit chapter 6 Objective Question को पढ़ना चाहते हैं। तो यहां पर आपको संस्कृत का Class 10th Bhartiye Sanskara ka Question Answer Model paper 2024 का महत्वपूर्ण VVI ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है। जिसे पढ़कर आप अपनी मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी कर सकते हैं। Sanskrit V.V.I objective question class 10 2024,Sanskrit objective question class 10 2024, BSEB 10TH Class
भारतीयसंस्काराः Class 10th Sanskrit chapter 6 Objective Question Answer 2024 Bihar Board
[ 1 ] संस्कार प्रायः कितने प्रकार के हैं ?
(A) पाँच
(B) छः
(C) तीन
(D) बारह
Answer ⇒ A |
[ 2 ] केशांत संस्कार किसके अंतर्गत होता है ?
(A) जन्म के बाद
(B) जन्म से पूर्व
(C) विवाह
(D) शिक्षाकाल
Answer ⇒ D |
[ 3 ] चुडाकर्म संस्कार किसके अंतर्गत होते हैं ?
(A) जन्म से पूर्व
(B) गुरु के घर
(C) शैशवावस्था
(D) मरने के बाद
Answer ⇒ C |
[ 4 ] शिक्षा संस्कार कितने हैं ?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 6
Answer ⇒ A |
[ 5 ] मण्डप का निर्माण किस संस्कार में होता है ?
(A) विवाह
(B) छात्र काल
(C) जन्म से पूर्व
(D) जन्म के बाद
Answer ⇒ A |
[ 6 ] कन्यादान किस संस्कार में होता है ?
(A) छात्र काल
(B) विवाह
(C) शिक्षा काल
(D) जन्म से पूर्व
Answer ⇒ B |
[ 7 ] मरने के बाद कौन संस्कार होता है ?
(A) दाह संस्कार
(B) वेदारम्भ
(C) लिखना
(D) मुंडन
Answer ⇒ A |
[ 8 ] जन्मपूर्व संस्कार कितने हैं ?
(A) षट्
(B) पञ्च
(C) एकः
(D) त्रयः
Answer ⇒ D |
[ 9 ] ‘नामाकरण’ किस संस्कार में होते हैं ?
(A) गृहस्थ
(B) विवाह
(C) बचपन में
(D) मरने के बाद
Answer ⇒ C |
कक्षा 10 संस्कृत भारतीय संस्कार: ऑब्जेक्टिव आंसर 2024
[ 10 ] गृहस्थ काल में कितने संस्कार होते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Answer ⇒ A |
[ 11 ] ‘सप्तपदी’ क्रिया किस संस्कार में होते हैं ?
(A) शिक्षा
(B) जन्मपूर्व
(C) जन्मपश्चात
(D) विवाह
Answer ⇒ D |
[ 12 ] बचपन में कितने संस्कार होते हैं ?
(A) सात
(B) छः
(C) पाँच
(D) दो
Answer ⇒ B |
[ 13 ] गर्भधारण किस संस्कार में होते हैं ?
(A) जन्म से पूर्व
(B) जन्म के बाद
(C) गृहस्थ
(D) विवाह
Answer ⇒ A |
[ 14 ] भारतीय दर्शन का महत्वपूर्ण उपादान क्या है ?
(A) ज्ञान
(B) दान
(C) संस्कार
(D) परिश्रम
Answer ⇒ C |
[ 15 ] भारतीय दर्शन का महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(A) संस्कार
(B) क्रीड़ा
(C) विद्या
(D) विद्यालय
Answer ⇒ A |
[ 16 ] प्राचीन संस्कृति की पहचान किससे होती है ?
(A) धर्मों से
(B) संस्कारों से
(C) कर्मों से
(D) धन से
Answer ⇒ B |
[ 17 ] सीमन्तोन्नयन किस प्रकार का संस्कार है ?
(A) जन्मपूर्व संस्कार
(B) शैशव संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ A |
[ 18 ] प्राचीन काल में शिष्यों को क्या कहा जाता था ?
(A) छात्र
(B) ब्रह्मचारी
(C) धनुर्धारी
(D) अन्तेवासी
Answer ⇒ B |
[ 19 ] गुरु शिष्य को कहाँ ले जाते हैं ?
(A) वन में
(B) घर
(C) नदी
(D) विदेश
Answer ⇒ B |
class 10 sanskrit भारतीय संस्कारा: objective question 2024
[ 20 ] शिक्षा नियमों का पालन कौन करते हैं ?
(A) गुरु
(B) मित्र
(C) शिष्य
(D) शत्रु
Answer ⇒ C |
[ 21 ] गुरु शिष्यों को क्या देकर घर भेजते थे ?
(A) धन
(B) उपदेश
(C) वस्त्र
(D) कलम
Answer ⇒ B |
[ 22 ] भारतीय दर्शन का मुख्य स्रोत क्या है ?
(A) युद्ध
(B) वाचन
(C) संस्कार
(D) विवाह
Answer ⇒ C |
[ 23 ] प्राचीन काल में शिष्य वेदारम्भ कहाँ करते थे ?
(A) पिता के घर
(B) माता के घर
(C) विद्यालय में
(D) गुरु के घर
Answer ⇒ D |
[ 24 ] भारतीय संस्कृति का परिचय किसमें दिखाई पड़ता है।
(A) समाज में
(B) संस्कार
(C) दानव
(D) विवाह
Answer ⇒ B |
[ 25 ] अंतिम शिक्षा संस्कार का नाम क्या है ?
(A) उपनयनम्
(B) समावर्त्तनम्
(C) अक्षरारभ्यः
(D) वेदारम्भ:
Answer ⇒ B |
[ 26 ] प्राचीनकाल में शिष्य को क्या कहते थे ?
(A) अन्तेवासी
(B) ब्रह्मचारी
(C) छात्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
[ 27 ] ‘विवाह संस्कार’ के अन्तर्गत क्या नहीं आता है ?
(A) गोदान
(B) वाग्दान
(C) कन्यादान
(D) सिन्दूरदान
Answer ⇒ A |